नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस बजट 2019-20 में किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की. वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की शुरुआत कर रहे हैं. इसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को फायदा किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. इससे 12 करोड़ किसानों परिवारों को फायदा होगा. इसका पैसा सीधा किसानों के खाते में आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोयल ने कहा कि यह योजना एक दिसंबर 2018 से लागू होगी और किसानों को दो हजार रुपये की पहली पहली किस्‍त जल्‍द मिलेगी. सरकार दो-दो हजार रुपये की तीन किश्‍तों में यह पैसा सालाना देगी. उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार इस निधि का पूरा खर्च उठाएगी.


इसके अलावा वित्‍त मंत्री ने कहा कि सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा. आपदा की सूरत में फसल में ब्याज पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी. साथ ही सरकार ने पशुपालन और मछली पालन करने वाले किसानों को किसान क्रेडिट के कार्ड के तहत लोन छूट की सीमा बढ़ाई.


ये भी पढ़ें- बजट 2019 LIVE: असंगठित क्षेत्र के लिए भी पेंशन स्कीम, श्रमयोगी मानव धन योजना से होगा लाभ



किसानों के लिए बड़े ऐलान


- 2 हेक्टेयर से कम जमीन पर सालाना पैसा
- सालाना तीन किस्त में 6,000 रुपए मिलेंगे
- मछलीपालन, पशुपालन वाले किसानों को 2% की ब्याज सब्सिडी
- इस योजना से 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा
- ये योजना 1 दिसंबर, 2018 से लागू होगी