नई दिल्लीः वित्त मंत्री पीयूष गोयल लोकसभा में बजट पेश किया और इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स में जोरदार उछाल देखने को मिला. हालांकि बाद में निफ्टी और सेंसेक्स में ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट हुई. इनकम टैक्स में 5 लाख रुपए तक की रिबेट, किसानों को मिली बड़ी योजनाओं, पेंशन स्कीम, रूरल इकोनॉमी और स्मॉल और मध्यम वर्ग की कंपनियों को दी गई राहत से शेयर बाजार खुश हुआ। बजट की घोषाओं के बाद सेंसेक्स करीब 450 चढ़ा गया, जबकि निफ्टी में करीब 131 अंकों की तेजी पर पहुंच गया, लेकिन बाद में सेंसेक्स ने करीब 300 प्वाइंट की बढ़त गंवा दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस बजट 2019-20 में किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की. वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की शुरुआत कर रहे हैं. इसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को फायदा किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. इससे 12 करोड़ किसानों परिवारों को फायदा होगा. इसका पैसा सीधा किसानों के खाते में आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एग्री कंपनियों में हो सकता है फायदा
बजट 2019 में सरकार किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है, उन्हें सालाना 6 हजार रुपए सरकार देगी. इससे करीब 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा.  एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके चलते कंज्यूमर गुड्स और एग्री कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.