नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में वित्तीय वर्ष 2020-21 का आम बजट (Budget 2020) पेश कर रही हैं. इस बजट में उन्होंने निचले तबके को अब तक की सबसे बड़ी राहत दी है. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निचले तबके को टैक्स में छूट देने का ऐलान किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले 2.5 लाख से 5 लाख तक की आय वालों को 5 प्रतिशत टैक्स देना होता था. इसे सरकार ने अब हटा दिया है. अब 0 से 5 लाख तक की आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. वहीं 5 लाख से 7.5 तक की आय वालों को अभी तक 20 प्रतिशत टैक्स देना होता था. अब वह 10 प्रतिशत किया गया है. 


इसके अलावा 7.5 लाख से 10 लाख तक की आय वालों को 15 प्रतिशत टैक्स देना होगा. जो कि पहले 20 प्रतिशत था. वहीं 10 लाख से 12.5 आय वालों पर 30 प्रतिशत से टैक्स लगता था जो कि अब 20 प्रतिशत कर दिया गया है.


निचले तबके को राहत
2.5 लाख- 5 लाख की इनकम टैक्स 5 से घटाकर 0% किया
5 लाख-7.5 लाख की इनकम टैक्स 20 से घटाकर 10% किया
7.5 लाख-10 लाख की इनकम टैक्स स्लैब 20% से घटाकर 15%
10-12.50 लाख इनकम टैक्स 30% से घटाकर 20%
12.5-15 लाख की इनमकम पर टैक्स 30% से घटाकर 25%
15 लाख से ऊपर की इनकम पर 30% टैक्स देना होगा बिना किसी छूट के. 


लाइव टीवी देखें