Mohammad Akbar: छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर मतदान जारी है. वोटिंग के बीच कांग्रेस विधायक और बघेल सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर चर्चा में हैं. दरअसल, मोहम्मद अकबर के लिए आज असली परीक्षा है, क्योंकि वो राज्य के इकलौते मुस्लिम विधायक हैं. मोहम्मद अकबर दोबारा जीतेंगे या नहीं, इस पर जनता अपना फैसला ईवीएम में दर्ज करेगी. इस वजह से कवर्धा विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दांव पर लगी मोहम्मद अकबर की साख?


हाई प्रोफाइल सीट कवर्धा से मोहम्मद अकबर चुनावी मैदान में हैं और उनकी साख दांव पर लगी है. मोहम्मद अकबर, भूपेश बघेल सरकार में मंत्री हैं और कांग्रेस के इकलौते मुस्लिम विधायक हैं. मोहम्मद अकबर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने इस बार विजय शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. कवर्धा सीट से किसका भाग्य खुलेगा, इसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे.


मोहम्मद अकबर ने 2018 में कवर्धा से दर्ज की थी जीत


साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कवर्धा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर मोहम्मद अकबर ने जीत दर्ज की थी. मोहम्मद अकबर ने बीजेपी के अशोक साहू को 59 हजार वोटों से मात दी थी. 2018 के चुनाव में मोहम्मद अकबर को 1.36 लाख वोट मिले थे, जबकि अशोस साहू को 77 हजार मत प्राप्त हुआ था. 2018 से पहले 2008 और 2013 में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.


2013 में मोहम्मद अकबर को मिली थी हार


कांग्रेस ने साल 2013 के चुनाव में पहली बार मोहम्मद अकबर को टिकट दिया था, लेकिन उन्हें भारतीय जनता पार्टी के अशोक साहू ने हरा दिया था. 2013 के चुनाव में अशोक साहू को 93645 वोट मिले थे, लेकिन मोहम्मद अकबर ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी और 91087 मत हासिल किए थे. अशोक साहू की जीत का अंतर सिर्फ 2558 था. वहीं, 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से सियाराम साहू ने कांग्रेस के योगेश्वर राज सिंह को 10 हजार वोटों से मात दी थी.


कितनी है मोहम्मद अकबर की संपत्ति


2023 के विधानसभा चुनाव के लिए जमा किए नॉमिनेशन फॉर्म के अनुसार, मोहम्मद अकबर के पास 2.44 करोड़ रुपये बैंक खाते में और कैश है. मोहम्मद अकबर की पत्नी यास्मीन बानो की के नाम से कुल 3.03 करोड़ रुपये की संपत्ति है. मोहम्मद अकबर के पास 20 तोला सोना है, जिसकी कीमत 11.8 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास 8.422 किलो चांदी भी है, जिसकी कीमत 6.02 लाख रुपये है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 197 तोला सोना है, जिसकी कीमत 1.16 करोड़ है. इसके अलावा उनके पास 3.91 किलो चांदी भी है, जिसकी कीमत 2.8 लाख रुपये है.


मोहम्मद अकबर के नाम 1 होंडा सीआरवी कार है, जिसकी कीमत उन्होंने 10.14 लाख रुपये बताई है. उनके पास कुल 27 एकड़ कृषि योग्य जमीन और 7.35 करोड़ रुपये का घर भी है. एफिडेविट के अनुसार, मोहम्मद अकबर को लगभग 3 करोड़ रुपये की संपत्ति विरासत में मिली है, जिसमें घर, दुकान और अन्य जमीन शामिल हैं. इसके अलावा मोहम्मद अकबर एक पेट्रोल पंप के भी मालिक हैं.