Chhattisgarh Exit Poll Results 2023 Live: छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल में कांग्रेस का पलड़ा भारी, जानें कितना हो सकता है फासला!

गुणातीत ओझा Thu, 30 Nov 2023-9:17 pm,

Chhattisgarh Assembly Election 2023 Exit Poll Results Live News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को होगा. विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आज गुरुवार को राज्य का एग्जिट पोल आ गया है.

Chhattisgarh Exit Poll Election Results 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को होगा. विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आज गुरुवार को राज्य का एग्जिट पोल आ गया है. एग्जिट पोल में यह बताया जाएगा कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है. ये जान लेना बेहद जरूरी है कि एग्जिट पोल वोटर सर्वे है. ये सर्वे मतदान के बाद किया जाता है. इससे एक अनुमान लग जाता है कि चुनाव में किस पार्टी का पलड़ा भारी है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो राज्य में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों पार्टियों ने जीत का दावा किया है.

नवीनतम अद्यतन

  • Chhattisgarh EXIT POLL: एग्जिट पोल पर क्या बोले टीएस देव सिंह

    एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस देव सिंह ने कहा कि जहां तक अनुमानों का सवाल है, मैं हमेशा उन्हें गंभीरता से लेता हूं. ये विभिन्न चैनलों और एजेंसियों द्वारा यह अनुमान लगाने का प्रयास है कि चुनाव में क्या हुआ होगा. इसलिए हमें (दिसंबर) 3 तक इंतजार करना चाहिए.

  • Chhattisgarh EXIT POLL: एग्जिट पोल पर रमन सिंह क्या बोले

    छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल पर पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल से साफ है कि बीजेपी ने बड़ी छलांग लगाई है. 15 सीटों से हम 48 सीटों पर पहुंच गए हैं. मुझे विश्वास है कि ऐसा जरूर होगा. 48 सीटें पार करें और हमें लगभग 55-56 सीटें मिलेंगी और भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. जो लोग डरे हुए हैं वे ऑपरेशन लोटस के बारे में बात कर रहे हैं.

  • Chhattisgarh EXIT POLL: एग्जिट पोल पर क्या बोले सीएम भूपेश बघेल

    एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि हमने 75 सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा था और हम उस आंकड़े के करीब रहेंगे..."

  • Chhattisgarh EXIT POLL LIVE: यहां देखें सभी एग्जिट पोल के अनुमान

  • Chhattisgarh EXIT POLL LIVE: कांग्रेस को 40 से 50 सीटों का अनुमान

  • Chhattisgarh EXIT POLL LIVE: LJP प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार ने EXIT POLL पर क्या कहा?

  • यहां देखें पांच राज्यों का EXIT POLL

  • Chhattisgarh EXIT POLL LIVE : Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीससगढ़ में कांग्रेस को 40-50 सीटों का अनुमान

  • Chhattisgarh EXIT POLL LIVE : CNX एग्जिट पोल का आंकड़ा

  • Chhattisgarh Exit Poll Live: CNX के एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें?

    भाजपा- 30 से 40
    कांग्रेस- 46 से 50
    अन्य- 3 से 5

  • Chhattisgarh EXIT POLL LIVE: AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल  के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का पलड़ा भारी है.

    भाजपा- 36 से40

    कांग्रेस- 40 से 50

    अन्य- 1 से 5

  • Exit Poll Live: 7.23 लाख नए वोटर

    छत्‍तीसगढ़ में कुल वोटर 02.03 करोड़ हैं. इनमें से 01.01 करोड़ पुरुष और 01.02 करोड़ महिलाएं हैं. वहीं 07.23 लाख नए वोटर हैं.

  • Exit Poll Live: 2.3 करोड़ मतदाता

    राज्‍य की कुल 90 सीटों में से 51 सामान्य वर्ग की हैं, जबकि 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. राज्य में कुल 2.3 करोड़ मतदाता हैं.

  • Exit Poll Live: 90 सीटों पर चुनाव

    राज्य में कुल 90 सीटों पर चुनाव हो रहा है जिसमें से 20 सीटों पर पहले चरण में और 70 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हुआ.

  • Exit Poll Live: दो चरणों में मतदान

    छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को और दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link