Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके चुनावी हलफनामे में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि वे तलाकशुदा हैं. उन्होंने हलफनामे में खुलासा किया है कि वे अपनी पत्नी सारा से अलग हो चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी संपत्ति को लेकर भी पूरी जानकारी दी है. आइये आपको बताते हैं सचिन पायलट अब कितनी अमीर हो चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी परंपरागत टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. पायलट ने शपथ पत्र में बताया है कि 2018 में उनके पास 6.43 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. जो अब पांच साल में बढ़कर 7.39 करोड़ रुपये हो गई है.


हलफनामे के मुताबिक 2018 में सचिन पायलट के नाम पर 1.50 करोड़ की चल और 2.21 करोड़ की अचल संपत्ति थी. 2018 में उनकी पत्नी सारा के नाम 1.21 करोड़ की अचल और 1.33 करोड़ की चल संपत्ति थी. वहीं, 2018 में एक बेटे के नाम 13.68 लाख और दूसरे के नाम पर 2.59 लाख की चल संपत्ति थी.


2023 के चुनावी हलफनामें में पायलट ने अपने नाम पर 5.71 करोड़ की चल और 1.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है. उनके एक बेटे के नाम 20.18 लाख और दूसरे बेटे के नाम 6.34 लाख रुपये की चल संपत्ति है.


इसके साथ ही सचिन पायलट ने जयपुर में एक 435.72 स्क्वॉयर फीट का फ्लैट होने की जानकारी दी है. मानसरोवर इलाके में स्थित यह फ्लैट 2021 में 30 लाख रुपये में खरीदा गया था. मेरठ में खेती की जमीन का बाजार मूल्य 89.12 लाख बताया गया है. बताते चलें कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. 3 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी.