ये है भारत का सबसे महंगा कुत्ता, कीमत सुनकर हक्के-बक्के रह जाएंगे आप..खासियत भी जानिए!
Dog In Bengaluru: कुछ महीने पहले बीस करोड़ खर्च करके इस अनोखे कुत्ते को खरीदा गया था. कुत्ते की लाइफस्टाइल इतनी लग्जरीफुल है कि इसके देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.
Most Expensive Dog: हाल ही में सोशल मीडिया के एक स्पेस में महंगे कुत्तों पर चर्चा चल रही थी तो एक केस स्टडी के हवाले से बताया गया कि अब तक भारत का सबसे महंगा कुत्ता कौन सा है. और उसकी खासियत क्या है. इसमें बताया गया कि बेंगलुरु के एक शख्स ने कुछ महीने पहले एक कुत्ता खरीदा था, जिसकी कीमत इतनी ज्यादा थी कि लोग अंदाजा नहीं लगा सकते थे कि कुत्ता भी इतना महंगा हो सकता है,
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु के रहने वाले इस शख्स का नाम सतीश है. और उसने कुछ महीने पहले ही 20 करोड़ खर्च करके एक दुर्लभ नस्ल का कुत्ता खरीदा था. यह एक कॉकेशियन शेफर्ड कुत्ता है, जिसका नाम 'कैडेबम हैदर' है. सतीश एक डॉग ब्रीडर हैं और बेंगलुरु में उनका एक केनेल भी है. उन्होंने हैदराबाद के एक ब्रीडर से कोकेशियन ब्रीड का यह रेयर नस्ल का कुत्ता खरीदा था. इस कुत्ते की कई खासियतें हैं.
कुत्ते ने कई डॉग शोज में भी हिस्सा लिया है. खास बात यह है कि उसने शोज में कई पदक भी जीते थे. हाल ही में हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने इस कुत्ते को खरीदने के लिए सतीश को उसके लिए 20 करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी. लेकिन सतीश ने उसे मन कर दिया था. एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सतीश इस कुत्ते पर रोजाना दो से तीन हजार रुपए खर्च करते हैं. कुत्ते को आने-जाने के लिए भी एसी वाली गाड़ी की व्यवस्था भी है.
बताया जाता है कि यह भारत का सबसे महंगा कुत्ता है. यह काफी फ्रेंडली डॉग है और आराम से घर पर रहता है. कोकेशियन ब्रीड नस्ल का यह कुत्ता काफी बुद्धिमान होता है और चौकीदारी के लिहाज से इसका उपयोग होता है. 'कैडेबम हैदर' विभिन्न प्रतियोगिताओं में 'बेस्ट डॉग ब्रीड' के लिए अब तक कुल 32 मेडल जीत चुका है.