Woman On Road: एक महिला ने तो हद ही कर दिया. यह महिला पूरे शहर में अपनी स्कूटी लेकर दौड़ रही थी और इसके पीछे पुलिस पड़ी हुई थी. लेकिन वह रुकने का नाम नहीं ले रही थी. शहर के लोग चौंके हुए थे कि आखिर में यह महिला ऐसा क्यों कर रही है. असल में बात यह है कि यह महिला बिना कपड़ों के स्कूटी चला रही थी और शहर का चक्कर लगा रहे थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस से जाकर भिड़ गई


दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला कुछ समय पहले का है और ब्राजील के शहर में घटित हुआ था. हाल ही में सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हुई तो मामला फिर चर्चा में आ गया है. उस समय पुलिस ने किसी तरह इस महिला को काबू में किया था और अरेस्ट किया था. इतना ही नहीं यह महिला पुलिस से जाकर भिड़ भी गई थी.


धक्का दे दिया


बताया कि यह सब तब हुआ जब शहर के लोगों ने अचानक देखा कि महिला बिना कपड़ों के फुल स्पीड में स्कूटी लेकर जा रही है. राजधानी विला वेल्हा से विटोरिया जाने वाली एक सड़क पर यह सब हुआ है. लोगों ने जब महिला को देखा तो पुलिस को सूचना दे दी गई. पुलिस ने अपनी गाड़ी से महिला का पीछा किया और उसे रोका. पुलिस ने महिला को रोकना चाहा तो महिला ने पुलिसकर्मियों को धक्का दे दिया.


तस्वीर वायरल हुई थी


इसके बाद फिर महिला को पकड़ा गया इस दौरान महिला को कुछ कपड़े भी पहनाए गए. आखिर में उसे अरेस्ट कर लिया गया और उसकी मानसिक स्थिति की भी जांच की गई. बताया गया कि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि महिला ने ऐसा क्यों किया. क्या वो किसी प्रदर्शन में शामिल थी. लेकिन हाल ही में उनकी तस्वीर जरूर वायरल हुई थी जिस पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे थे.