Online मीटिंग के दौरान शख्स ढूंढ रहा अंडरवियर, ऑफिस के साथियों के सामने अचानक हुआ शर्मसार..ऐसे खुली पोल!
Screenshot: इतना ही नहीं इस शख्स ने खुद इस घटना का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया है, जिसमें दिख रहा है कि ऑनलाइन मीटिंग के दौरान उस शख्स से क्या गलती हुई है. कैसे उसके ऑफिस के साथियों ने उसे पकड़ लिया. लोग उसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Online Meeting: निजी और सरकारी दफ्तरों में अब ज्यादातर मीटिंग ऑनलाइन भी होती हैं. कोरोना काल के बाद यह चलन काफी बढ़ गया. हालांकि इस दौरान कई अनोखे मामले भी सामने आए, जब लोग ऑनलाइन मीटिंग में अजीबोगरीब चीजें करते हुए पकड़े गए. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी ऑफिस मीटिंग में था और इस दौरान उसके साथ कुछ अजीब वाकया हो गया. इस घटना के बारे में उसने खुद बताया है.
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर अमन नामक यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि उसके साथ क्या हुआ है. एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर यह शख्स अपने लिए अंडरवियर खरीदने की कोशिश कर रहा था. लेकिन इसी दौरान उसे एक वर्चुअल मीटिंग भी अटेंड करनी थी. वर्चुअल मीटिंग में जब शख्स से कुछ प्रेजेंट करने के लिए कहा गया तो उससे गलती से शॉपिंग ऐप वाली टैब खुल गई.
जैसे ही उसका टैब खुला, इस दौरान स्क्रीन पर अलग-अलग तरह के अंडरवियर की तस्वीरें दिखाई दे रही थीं. यह सब मीटिंग में मौजूद सभी लोगों ने देखा. उसने खुद बताया कि गलती से उनका टैब ऑनलाइन शेयर हो गया, जिससे वो अपने लिए कुछ सर्च कर रहे थे. थोड़े समय के अंदर ही उनके ऑफिस के साथियों ने गड़बड़ी के बारे में तत्काल मैसेज किया.
लेकिन तब तक उनकी स्क्रीन सबके सामने आ चुकी थी. इस यूजर के पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की गई हैं. एक में उस वेबसाइट का स्क्रीनशॉट है जहां से वे अंडरवियर खरीद रहे थे, जबकि दूसरे फोटो में एक चैट भी है जिसमें अमन के साथी ने उन्हें बताया है कि शायद तुमने गलत स्क्रीन शेयर कर दिया है. फिलहाल उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.