Bullet Stunt: कई बार स्टंट दिखाने के चक्कर में लोग पूरी तरह चोट खा जाते हैं. हाल ही के दिनों में तो सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियोज की भरमार पड़ी हुई है, जब लोग जानबूझकर स्टंट दिखाते हैं और जानलेवा तरीके से गिरते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें बुलेट पर बैठ कर दो लड़के स्टंट करते नजर आ रहे हैं. दोनों इतनी बुरी तरह से फिसल कर गिर उनको चोट लग गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, इस वीडियो को हाल ही में शेयर किया गया है. वीडियो में दो लड़के बुलेट की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं और एकदम सड़क से चिपके हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने एक गलती कर दी. जैसे ही उन्होंने बुलेट को बाएं तरफ घुमाया गिर गई और दोनों लड़के साइड में फिसल कर गिर गए. वीडियो के पहले हिस्से में दिख रहा है कि वे अजीब तरह से बुलेट को घुमाने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि दूसरे हिस्से में दिख रहा है कि वह किस तरह गिरे हैं.


इस वीडियो को स्लो मोशन में दिखाया गया है और दिख रहा है कि कैसे उन्होंने स्टाइल मारने के चक्कर में खुद को गिरा लिया है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग लड़कों के ऊपर भड़क गए और कहने लगे इसमें किसी और की गलती नहीं है. ये दोनों सिर्फ और सिर्फ अपनी गलती से गिरे हैं.



 


यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. अभी कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया था जहां दो लड़के स्टंट दिखाने के चक्कर में बाइक से गिरे थे. उन लोगों को भी बड़ी तगड़ी चोट आई थी. जब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तब भी लोगों ने कहा कि इसमें किसी और की गलती नहीं है.