How to make orange face pack: संतरा एक रसीला फल है जोकि विटामिन सी की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है। अगर आप संतरे को चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपकी त्वचा की डीप सफाई होती है जिससे आपकी रंगत में भी सुधार होता है। इसलिए आज हम आपके लिए संतरा फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संतरे में कई ऐसे गुण भी मौजूद होते है जोकि आपके फेस की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मददगार होते हैं। इसलिए अगर आप लंबे समय तक खूबसूरत और जवां दिखना चाहते हैं तो संतरे को अपने स्किन केयर में जरूर शामिल करें, तो चलिए जानते हैं संतरा फेस पैक (How to make orange face pack) बनाने की विधि-


संतरा फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-


संतरे का जूस 1 कप 
मिल्क पाइडर 1 चम्मच 
बेसन 1 चम्मच 


संतरा फेस पैक कैसे बनाएं? (How to make orange face pack) 


संतरा फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक संतरे का जूस निकालें।
फिर आप इसमें 1 चम्मच मिल्क पाइडर और 1 चम्मच बेसन डाल दें। 
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला दें।
अब आपका संतरा फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है। 


संतरा फेस पैक कैसे इस्तेमाल करें? (How to use orange face pack) 


संतरा फेस पैक लगाने के लिए आप फेस को अच्छी तरह से वॉश कर लें। 
फिर आप इस पैक को अच्छी तरह से सूखने तक लगाकर रखें।
इसके बाद आप एक तौलिए को गीला करके अपने चेहरे को साफ कर लें।
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।
इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन निखरने लगती है।