How To Make Ayurvedic Hair Oil: आज के समय की लाइस्टाइल, खराब खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के चलते आपके बाल झड़ने-टूटने, दोमुंहे, ग्रीसी, डेंड्रफ या समय से पहले सफेद होने की समस्या के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर कुछ आयुर्वदिक तेल बनाने की विधि लेकर आए हैं। इन आयुर्वदिक तेल को बालों में लगाने से सारी समस्याएं दूर हो जाती है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये आयुर्वदिक तेल मेथी, करी पत्ते और प्याज की मदद से तैयार किए जाते हैं। इन तीनों में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके बालों की हर एक समस्या को दूर करने में मददगार साबित होते हैं। इनको बनाना भी बेहद आसान होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Ayurvedic Hair Oil) आयुर्वदिक हेयर ऑयल्स कैसे बनाएं।


घर पर बनाएं ये आयुर्वेदिक हेयर ऑयल (How To Make Ayurvedic Hair Oil)


अनियन ऑयल


प्याज के तेल को घर पर बनाने के लिए आप सबसे पहले कोकोनट ऑयल को एक बर्तन में डालकर गैस पर चढ़ाएं। फिर आप इसमें प्याज के बारीक कटे टुकड़े डालकर अच्छी तरह से पकाएं। फिर जब तेल ठंडा हो जाए तो आप इसको छानकर बालों में अप्लाई करें। 


करी पत्ता ऑयल


करी पत्ता तेल को बनाने के लिए आप बर्तन में नारियल का तेल डालकर गैस पर रखें। फिर आप इसमें 12-15 साफ करी पत्ते डालकर काले होने तक पकाएं और गैस बंद कर दें। इसके बाद जब ये तेल ठंडा हो जाए तो आप इसको एक कांच के कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें। फिर आप इस तेल से बालों की चंपी करें। करी पत्तें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और अमीनो एसिड्स जैसे गुणों से भरपूर होते हैं जोकि आपके बालों को झड़ने से बचाते हैं जिससे आपके बाल घने बनते हैं। 


मेथी तेल 


मेथी तेल को बनाने के लिए आप एक बर्तन में आधा कटोरी नारियल के तेल, 2 चम्मच मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) और मुट्ठीभर करी पत्ते डालकर पका लें। फिर जब करी पत्ते पककर कालें हो जाएं तो आप गैस को बंद कर दें। फिर जब ये तेल ठंडा हो जाए तो आप इसको एक कांच के कंटेनर में भर लें। इसके बाद आप इस को बालों में लगाकर चंपी करें। ये तेेल आपकी स्कैल्प में नमी बनाए रखता है जिससे आपके बाल झड़ने से बचे रहते हैं।