Eye Infection Symptoms: गर्मी का मौसम चल रहा है. ऐसे में आंखों में इंफेक्शन की दिक्कत होने लगती है. ये एक आंख से शुरू होकर दोनों आंखों में हो जाता है. वैसे तो यह इंफेक्शन बैक्टीरिया या किसी अन्य संक्रमण की वजह से होता है. यह दिक्कत किसी भी उम्र में हो सकती है. वहीं अगर यह दिक्कत किसी को भी होती है तो उसे अपना इलाज फौरन करवाना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आंखों में इंफेक्शन होने पर बॉडी किस तरह के संकेत देती है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंखों में इंफेक्शन होन पर बॉडी देती है ये संकेत-
आंखे लाल होना-

आंखों में इंफेक्शन होने पर आंखे लाल होने लगती हैं. वहीं कई बार आंखों में दर्द और सूजन जैसी दिक्कत होने लगती है. इसलिए आंखों में इंफेक्श होने पर हाथों को अच्छी तरह से बार-बार धोते रहना चाहिए. ऐसा करने से आपको इंफेक्शन से राहत मिलेगी और आंखों को आराम मिलेगा.
आंखों की पलको के पास पपड़ी जमा होना-
आंखों में इंफेक्शन होने पर आंखों की पलकों पर पपड़ी जमने लगती है. वहीं यह दिक्कत जब ज्यादा हो जाती है जब आप सोकर उठते हैं. ऐसे में आपको पपड़ी उखाड़ने या आंखों को मलने की कोशिश  न करे. ऐसा करने से आपको नुकसान पहुंच सकता है.
धुंधला दिखना-
आंखों में इंफकेशन होने पर कई बार आपको धुंधला दिखने लगता है. ऐसे में आपको अपनी आंखों को डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. क्योंकि कई बार धूल मिट्टी आंखों में जमने लगती है. इसलिए यह समस्या होने पर डॉक्टर को फौरन दिखाएं-
आंखों से पानी बहना-
आंखों में इंफेक्शन होने पर आंखों से पानी बहने का लगता है. कई बार यह दिक्कत काफी बढ़ जाती है. इसलिए अगर आपको भी इस तरह की कोई दिक्कत है तो आपको फौरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
जलन होना-
अगर आपकी आंखों में जलन की शिकायत रहती है तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह दिक्कत आंखों का ही एक तरह का इंफेक्शन होती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)