अपनी सेहत को बनाए रखने के लिए हमें सही खाने-पीने और लाइफस्टाइल का पालन करना बहुत जरूरी होता है. बहुत से लोग हैवी एक्सरसाइज करते हैं और कम खाते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी मनपसंद फिटनेस लेवल तक पहुंचने में कई बार दिक्कत होती है. इसका कारण उनकी अधिकतर गलतियां होती हैं. डिनर के बाद कुछ गलतियां जैसे भोजन करना, सोफे पर लेट जाना, तली हुई या मिठाई खाना इत्यादि आम होती हैं जो हमारी फिटनेस को बिगाड़ सकती हैं. विशेष रूप से जब आप 30 के पार होते हैं, तो आपको इन गलतियों से बचना बहुत जरूरी होता है. इस उम्र में आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान ज्यादा देना होता है. इसलिए, अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो डिनर के बाद इन गलतियों से बचें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिनर के बाद ना करें ये काम



किसी भी शारीरिक या मानसिक गतिविधियों में शामिल होने से पहले रात के खाने के बाद कम से कम 2-3 घंटे इंतजार करने की सलाह दी जाती है. इसके अतिरिक्त, स्वस्थ और संतुलित आहार बनाए रखना और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए ज्यादा खाने से बचना आवश्यक है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)