Ghee V/s Refined Oil: घी (Ghee) और तेल (Oil) दोनों में ही फैट (Fat) पाया जाता है, दोनों ही खाना बनाने के काम आते हैं लेकिन इनमें से ये चुनाव करना बहुत मुश्किल है कि खाना किससे बनाया जाए. खाना बनाते वक्त ये ध्यान में रखना चाहिए कि उसमें तेल इस्तेमाल करें या फिर घी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैट का सेहत पर असर


लोगों के दिमाग में मिथक है कि फैट सेहत के लिए बुरा होता है लेकिन ये बात पूरी तरह से सच नहीं है फैट भी हमारी बॉडी का जरूरी तत्व है. फैट की कमी से बॉडी में असंतुलन हो सकता है इसलिए फैट का सेवन भी जरूरी है लेकिन वो किस तरह और किन चीजों से लें ये भी बहुत मैटर करता है.


तेल के गुण


गुड फैट बॉडी के लिए फायदेमंद होता है. तेल में अनसैचुरेटेड फैट होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाते हैं. तेल का नुकसानदायी और फायदेमंद होना इस बात पर भी निर्भर करता है कि तेल किस चीज से बना है. तेल अलग-अलग चीजों से बनते हैं, कोई तेल सोयाबीन से बनता है, तो कोई मूंगफली से. इन सब तेलों में पाए जाने वाले न्यूट्रिएंट्स भी अलग-अलग होते हैं कोई सेहत के लिए फायदेमंद होता है तो कोई नुकसानकारी. इसलिए तेल का चुनाव करते वक्त उन सबके कम्पोजीशन देखने चाहिए.ऑलिव ऑइल स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है. 


घी के गुण


घी दूध से बने मक्खन से बनाया जाता है दूध में लैक्टोज पाया जाता है लेकिन घी बनने के दौरान लैक्टोज इससे दूर हो जाता है. घी में सैचुरेटेड फैट होता है जो बॉडी के लिए फायदेमंद है. अगर घी घर का बना हो तो सेहत को बहुत फायदा पहुंचाता है लेकिन बाजार के घी में कई हानिकारक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए हमें घी घर का ही इस्तेमाल करना चाहिए.


क्या खाना है बेहतर?


अगर बात घी और तेल में से किसी एक को चुनने की हो तो निश्चित रूप से घी बेहतर है लेकिन याद रखें कि घर का बना शुद्ध घी ही फायदेमंद है बाजार का नहीं. तेल भी अगर सही खाया जाए तो ये नुकसान नहीं पहुंचाता है, दूसरे तेलों की अपेक्षा में ऑलिव ऑइल खाना बेहतर माना जाता है. लेकिन घी हो या तेल दोनों को लिमिट में ही खाना चाहिए.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर