Health Problems in Men: हर पुरुष की पहली पसंद जींस होती है. वहीं मार्केट में जींस की बहुत वैरायटी मिलती हैं. जो युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करता है. वहीं आजकल युवाओं की पहली पसंद टाइट जींस (tight jeans) है. लेकिन क्या आपको पता है कि इससे सेहत से जुड़े कई तरह के नुकसान भी हैं. इस तरह की जींस पहनने से चलने-फिरने से लेकर उठने-बैठने तक परेशानी होती है. वहीं अगर आप लंबे समय तक टाइट जींस (tight jeans) पहनते हैं तो आपको इंफर्टिलिटी की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि टाइट जींस (tight jeans) पहनने से पुरुषों को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं. चलिए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं: Health Tips: आप भी नहीं करते हैं एक्सरसाइज? तो जरूर करें ये काम, रहेंगे हमेशा फिट


 


टाइट जींस पहनने से पुरुषों को हो सकती हैं ये समस्याएं


इंफर्टिलिटी की समस्या
स्किन जींस या बहुत अधिक टाइट जींस (tight jeans) पहनने से मांसपेशियों और नाड़ियों का तामपना बढ़ता है. इससे पुरुषों को शुक्राणु की कमी होने लगती है. क्योंकि टाइट जींस पहनने से जांघ के आसपाम काफी दबाव बढ़ता है. इससे साथ ही रक्त संचार में भी दिक्कत होती है. इसलिए ज्यादा टाइट जींस पहनने से बचें.


नर्ब्स  डैमेज
ज्यादा टाइट जींस (tight jeans) पहनने से स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, इतना ही नहीं ज्यादा टाइट जींस पहनने से ब्लड सर्कुलेशन और नर्वस सिस्टम (nervous system) पर भी असर पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा टाइट जींस पहनने से जींस लंबे समय तक आपकी जांघ से चिपकी रहती हैं जिसके कारण इरिटेशन और फंगस इंफेक्शन बढ़ने की संभावना होती है.
स्लिप डिस्क होना
लंबे समय तर टाइट जींस (tight jeans) पहनने  की वजह से पुरुषों को कमर से जुड़ी समस्या हो सकती है. इसके अलावा कुछ लोगों को टाइट जींस पहनने से स्लिप डिस्क होने की समस्या भी हो जाती है.
 प्राइवेट पार्ट डैमेज
पुरुषों के लिए टाइट जींस (tight jeans) पहनना अच्छा नहीं माना जाता है. अगर आप काफी समय तक टाइट जींस पहनते हैं तो इससे आपके प्राइवेट पार्ट (private part) के पास ब्लड संचार रुक सकता है. जिसकी वजह से यह पार्ट डैमेज भी हो सकता है.


यह भी पढे़ं: Crack Heel Problem: फटी एड़ियों से हैं परेशान? तो इस तरह से पाएं आराम


 


टाइट जींस पहनते समय पुरुष रखें ये सावधानियां
 


1- अगर आप ज्यादा चलने-फिरने का काम करते हैं तो आप टाइट जींस न पहनें.
2-जींस को अच्छे से धोएं ताकि स्किन समस्या के शिकार होने से बच सके.
3- रोजाना टाइट जींस न पहनें.
4- शरीर में कोई एलर्जी होने पर टाइट जींस के बजाएं ढीली जींस पहनें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)