Tea And Paratha Side Effects: आज के समय में भागदौड़ भरी जीवनशैली और कामकाज के प्रेशर के चलते लोग सुबह के नाश्ते पर ध्यान नहीं दे पाते हैं.लेकिन सुबह का नाश्ता बॉडी के लिए बहुत जरूरी है. वहीं बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोग तमाम ऐसी चीजों को एकसाथ खा लेते हैं जिनका कॉम्बिनेशन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ज्यादातर लोग सुबह के समय नाश्ते में चाय के साथ पराठे का सेवन करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय और पराठा एक साथ खाना बॉडी के लिए नुकसानदायक होता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि चाय और पराठा एक साथ खाने के क्या नुकसान होते हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाय के साथ पराठा खाने के नुकसान-
लिवर के लिए नुकसानदायक-

चाय के साथ पराठा खाना आपके लिवर के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें तेल की मात्रा अधिक होती है जो आपकी लेबर को डैमेज कर सकता है. चाय और पराठा लगातार खाने से आपको फैटी लीवर की दिक्कत भी हो सकती है.इसलिए चाय के साथ परांठे खाने से बचना चाहिए.
हाई कोलेस्ट्रॉल का खतरा-
चाय के साथ पराठा खाने से आपको हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या हो सकती है.ऐसा इसलिए क्योंकि पराठे में सैचुरेटेड फैट की मात्रा अधिक रहती है. और इसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ सकती है.  इसके अलावा चाय में भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने वाले तत्व होते हैं वहीं अगर आप चाय और पराठा एक साथ खाते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है इसलिए इन दोनों का सेवन एक साथ करने से बचें.
डायबिटीज का खतरा-
चाय और पराठा बहुत ज्यादा मात्रा में खाने से आपको डायबिटीज की समस्या हो सकती है. इसकी वजह है यह है कि चाय और पराठा एक साथ खाने से  शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ सकती है.  इसलिए इसका सेवन करने से बचें


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.