Food Beat Fatigue: भागदौड़ भरी लाइफ में आजकल थकान बहुत ही आम सी समस्या हो गई है. अगर आप सुबह उठते ही खुद को थका हुआ महसूस करते हैं तो आरको अपने खानपान पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. थकान को दूर करने के लिए आप कुछ फूड्स अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं .जी हां थकान की वजह थाली में कुछ चीजों की कमी हो सकती है. इसलिए थकान महसूस होने पर अपने खानपान पर जरूर ध्यान  दें. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि थकान होने पर आपको किन चीजों को अपनी थाली में शामिल कर लेना चाहिए?
थकान होने पर थाली में शामिल करें ये चीजें-
पालक-
पालक विटामिन बी और आयरन का स्त्रोत होती है. इसका सेवन करने से आपकी  बॉडी में फुल एनर्जी आ जाती है जो थकान को कम करने का काम करता है. जी हां गहरे रंग की यह पत्तेदार सब्जी बॉडी की ऊर्जी बढ़ाने में मददगार है. बता दें बॉडी में आयरन की की के कारण थकान महसूस हो सकती है इसलिए अपने खाने की थाली में पालक को जरूर शामिल करें.
केला-
केला पोटेशियम से भरपूर होता है. अगर आप थका हुआ महसू कर रहे हैं तो आप केले का सेवन करें. ऐसा इसलिए क्योंकि केला खाने से आपकी बॉडी में तुरंत एनर्जी मिलती है. इसलिए केले का सेवन रोजाना जरूर करना चाहिए.
अंडा-
अंडा एक बेहतरीन स्त्रोत है जो बॉडी को निरंतर ऊर्जा प्रदान करने का काम करता है. अगर आप अंडा खाते हैं तो थकान महसूस होने पर इसका सेवन कर सकते हैं. आप अंडे को उबालकर भी खा सकते हैं.
दलिया-
तुरंत ऊर्जा बढ़ाने के लिए दलिए का सेवन किया जा सकता है. दलिया में कार्ब्स  होते हैं जो बॉडी को एनर्जी देने का काम करते हैं.