Night Face Mask: सर्दियों के दिनों में स्किन की देखभाल करना जरूरी है. फेस मास्क लगाने से स्किन की गंदगी दूर हो जाती है. ड्राइनेस, ब्लैक हेड्स, पिंपल और टैनिंग जैसी दिक्कतों से छुटकारा मिल जाता है. अगर आप चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखना चाहते हैं तो घर पर नेचुरल तरीके से बने कुछ फेस मास्क बनाकर लगा सकते हैं. नेचुरल तरीके से बने ये फेस मास्क लंबे वक्त तक आपकी स्किन को खूबसूरत बनाए रखते हैं. नाइट फेस मास्क लगाने से स्किन को गहराई में पोषण मिलता है,जिससे स्किन सॉफ्ट और खूबसूरत हो जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हल्दी का फेस मास्क


हल्दी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. ये कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने का काम करती है. हल्दी को दूध में अच्छी तरह मिक्स कर फेस मास्क बना सकते हैं. दूध और हल्दी मिलाकर फेस मास्क बनाएं. इसे कॉटन की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं. कुछ देर तक सूखने के बाद इसे चेहरे से निकाल दें, फिर पानी से धो लें. अगर हफ्ते में दो-तीन बार फेस मास्क का इस्तेमाल करेंगे तो स्किन चमकदार बन जाएगी.


एलोवेरा फेस मास्क


एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करने का काम करती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. ये स्किन सेल्स को निखार देते हैं. एलोवेरा में विटामिन ई के कैप्सूल मिलाकर फेस मास्क बना सकते हैं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं कुछ देर तक चेहरा सूखने दें और फिर पानी से धो लें. इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो-तीन बार कर सकते हैं.


नारियल तेल से फेस मास्क


नारियल तेल और ट्री टी ऑयल को मिलाकर फेस मास्क बनाया जाता है. नारियल में मौजूद पोषक तत्व स्किन को मॉइस्चराइज करने के काम करते हैं, वही ट्री टी ऑयल मैं मौजूद गुण एक्ने को दूर करने में मदद करते हैं. नारियल तेल में 3-4 बूंद ट्री टी ऑयल मिलाकर फेस मास्क बनाएं. सबसे पहले चेहरे को साफ कर इस मिक्सचर को लगाएं. कुछ देर तक लगा रहने दें, फिर इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इस फेस मास्क को लगाने के बाद स्क्रीन की ड्राइनेस दूर हो जाएगी और चेहरा मॉइस्चराइज हो जाएगा.


शहद का फेस मास्क  


शहद में एंटीऑक्सीडेंट समेत कई न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद हैं. शहद ड्राइनेस, पिंपल्स और डेड स्किन को दूर करने का काम करती है. शहद को रात में नाइट मास्क के तौर पर लगा सकते हैं. चेहरे को साफ कर इस पर शहद लगाएं. शहद में विटामिन ई का तेल मिलाकर भी लगा सकते हैं कुछ देर बाद क्लींजर से चेहरा साफ करें. स्किन प्रॉब्लम्स दूर हो जाएंगी.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं