How to purify water: हमारे शरीर के बनने और हमारे जीवन को चलाने में पानी का बहुत अहम रोल है. आपने अक्सर किसी पोस्टर या किसी विज्ञापन में 'जल ही जीवन है ' का विज्ञापन जरूर देखा होगा. इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन जब यही पानी दूषित हो जाता है, तब हमारे शरीर के लिए बेहद नुकसानदेय साबित होता है. क्रिप्टोस्पोरिडियम, लेजिओनेला, कैंपिलोबैक्टर और नोरोवायरस समेत कई खतरनाक कीटाणु पानी को गंदा कर देते हैं और बीमारियों का कारण बनते हैं. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक ऐसा गंदा पानी जब आप पीते हैं तो आप आमतौर पर इन 6 बीमारियों के शिकार होते हैं जिनमें कोलेरा, डायरिया, डिसेंट्री, टायफॉइड, पोलियो और हेपेटाइटिस ए शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करें पानी को साफ?


1. दूषित पानी को शुद्ध करने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसे उबालकर इस्तेमाल करना चाहिए. पानी को उबालने से उसमें मौजूद कीटाणु नष्ट हो जाते हैं और पानी साफ हो जाता है. पानी को उबालने के बाद उसे ढककर रख दें. इसके बाद ही उसका इस्तेमाल करें.


2. पानी को उबालने के अलावा एक और अच्छा तरीका है जिससे पानी को कीटाणु मुक्त किया जा सकता है. आप दूषित पानी में डिसइनफेक्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्लोरीन ब्लीच, आयोडीन या क्लोरीन डाइऑक्साइड टेबलेट का इस्तेमाल इसके लिए किया जा सकता है.


3. कई लोग पानी को साफ करने के लिए घरों में वाटर फिल्टर का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा मार्केट में कई पोर्टेबल फिल्टर भी आते हैं जिनको अपने साथ आप कैरी कर सकते हैं. यह पोर्टेबल फिल्टर पानी में मौजूद कीटाणुओं का नाश कर देते हैं और पानी साफ हो जाता है.


4. पानी को साफ करने के लिए वाटर फिल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है, यह पानी में मौजूद ज्यादातर बैक्टीरिया को मार देता है. पानी में मौजूद गंदगी की वजह से किडनी से जुड़ी समस्याएं होती है और कई लोगों में अपच की दिक्कत भी देखने को मिलती है इसलिए भी कभी गंदे पानी का सेवन नहीं करना चाहिए.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे