Home Remedies For Bouncy Hair: बाउंसी बाल बेहद खूबसूरती नजर आते हैं. इसके लिए आप न जाने क्या कुछ इस्तेमाल नहीं करते हैं. लेकिन सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स न सिर्फ महंगे होते हैं बल्कि केमिकल से भरपूर होते हैं. फिर आप बालों में इनके इस्तेमाल से आपके बाल डैमेज होने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बालों को बाउंसी बनाने का घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जिसको आजमाकर आप बिना किसी केमिकल के घर पर मौजूद चीजों की मदद से बालों को खूबसूरत और बाउंसी बना सकते हैं. इससे आपके डैमेज बाल रिपेयर होते हैं जिससे आपके बालों में नई जान भर जाती है, तो चलिए जानते हैं (Home Remedies For Bouncy Hair) बालों को बाउंसी बनाने का घरेलू नुस्खा......


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बालों को बाउंसी बनाने का घरेलू नुस्खा बनाने के लिए सामग्री-
1 से 2 अंडे का पीला भाग 
ताजा एलोवेरा जेल
2 से 3 चम्मच बादाम का तेल 


बालों को बाउंसी बनाने का घरेलू नुस्खा कैसे बनाएं? (Home Remedies For Bouncy Hair) 
बालों को बाउंसी बनाने का घरेलू नुस्खा बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें लगभग 1 से 2 अंडे को फोड़कर पीला भाग निकालकर डालें.
इसके बाद आप इसमें एलोवेरा की पत्तियों ताजा जेल निकालकर मिलाएं. 
फिर आप इसमें 2 से 3 चम्मच बादाम ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं. 
अब आपका बालों को बाउंसी बनाने का घरेलू नुस्खा बनकर तैयार हो चुका है.  


बालों को बाउंसी बनाने का घरेलू नुस्खा कैसे आजमाएं? (Home Remedies For Bouncy Hair) 
इसको आप इसको जड़ों और लेंथ में अच्छे से लगाएं. 
फिर आप इसको करीब 1 घंटे तक लगाकर छोड़ दें.
इसके बाद आप सबसे पहले साधारण पानी से बालों को धो लें.
फिर आप एक माइल्ड शैंपू और कंडीशनर के उपयोग से हेयर वॉश कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको हफ्ते में 2-3 बार जरूर आजमाएं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|