How To Make Puffy Eyes Solution: कई बार जब आप सुबह उठते हैं तो आपकी आंखें फूली-फूली नजर आती हैं. कई बार तो आप आंखों की इस सूजन को इग्नोर कर देते हैं. लेकिन जब आपको किसी ऑकेजन पर जाना होता है तो पफी आंखों को देखकर आपका मूड खराब हो जाता है क्योंकि पफी आई के ऊपर मेकअप भी अच्छा नहीं लगता है. वैसे तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको बाजार में कई अंडर आई मास्क आसानी से देखने को मिल जाते हैं. लेकिन इनके रिजल्ट मन चाहे मिलें ये जरूरी नहीं है. ऐसे में आज हम आपकी आंखों की पफीनेस को कम करने के लिए पफी आईज सॉल्यूशन लेकर आए हैं. पफी आईज सॉल्यूशन को विटामिन ई और पानी की मदद से तैयार किया जाता है. इसलिए इस सॉल्यूशन के उपयोग से आपकी आंखों की सूजन कम हो जाती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Puffy Eyes Solution) पफी आईज सॉल्यूशन कैसे बनाएं.....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पफी आईज सॉल्यूशन बनाने की आवश्यक सामग्री-


विटामिन ई ऑयल शुद्ध 
पानी ठंडा 
कॉटन पैड


हिना खान का वर्कआउट वीडियो अलाया एफ का जिम वीडियो
दिशा पाटनी का वर्कआउट वीडियो अन्वेषी जैन का बोल्ड वर्कआउट वीडियो
मलाइका अरोड़ा का योग वीडियो शिल्पा शेट्टी फिटनेस टिप्स
नोरा फतेही के टोन बॉडी का राज उर्फी जावेद का सेक्सी लुक
सोफिया अंसारी का वर्कआउट रूटीन करिश्मा तन्ना के फिटनेस का राज

पफी आईज सॉल्यूशन कैसे बनाएं? (How To Make Puffy Eyes Solution) 


पफी आईज सॉल्यूशन बनाने के लिए एक बाउल लें.
फिर आप इसमें ठंडा पानी डालें. 
इसके बाद आप इसमें दो चम्मच विटामिन ई ऑयल डालें.
फिर आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला दें.
अब आपका पफी आईज सॉल्यूशन बनकर तैयार हो चुका है. 


पफी आईज सॉल्यूशन कैसे आजमाएं? (How To Use Puffy Eyes Solution) 


पफी आईज सॉल्यूशन को अप्लाई करने के लिए आप कॉटन पैड लें.
फिर आप तैयार सॉल्यूशन में कॉटन पैड को भिगो लें.
इसके बाद आप इन कॉटन पैड्स को अपनी आंखों के ऊपर लगाएं.
इससे आपको थोड़ी ही देर में आंखों की सूजन में राहत महसूस होगी.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं