Benefits Of Applying Honey On Lips: कुछ लोग होंठ सूखने पर उन्हें चबाते हैं या फिर जीभ से चाटकर उन्हें नम रखने की कोशिश करते हैं. इस गलत आदत के कारण होंठ सूखे और काले नजर आने लगते हैं.इसके अलावा स्मोकिंग करने और टैनिंग के कारण भी कई लोगों के होंठ काले और रूखे दिखाई दने लगते हैं. वहीं काले होंठ आपके चेहरे की खूबसूरती को भी खराब कर सकते हैं. ऐसे में अपने होठों को ड्राईनेस और कालेपन से बचाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें आपके होठों का गुलाबीपन बनाए रखता है और उन्हें मुलायम भी बनाता है.
होठों को गुलाबी रखने के लिए इस तरह लगाएं शहद-
 
शहद और ओट्स लिप स्क्रब-
होठों का कालापन दूर करने के लिए आप शहद और ओट्स स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए स्क्रब से होंठ मुलायम और गुलाबी बनते हैं. ये स्वस्थ तरीके से आपके होठों को मॉइश्चराइज करते हैं. इसका पैक तैयार करने के लिए आप आधा चम्मच ओट्स और आधा चम्मच शहद मिक्स कर लें. इस मिश्रण को होठों पर उंगलियों की मदद से गोल-गोल करके घुमाते हुए स्क्रब करें.ऐसा करने से आपका होंठ मुलायम और गुलाबी बनेंगे.
गुलाब की पंखुड़ियां और शहद-
गुलाब की पंखुड़ियों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स होठों के डैमेज सेल्स को रिपेयर करने और रंगत को निखारने में मदद कर सकते हैं. इसको बनाने के लिए आप गुलाब पाउडर और शहद की कुछ बूंदे एक बाउल में डालें और इसे अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसे अपने होठों पर लगाकर छोड़ दें. अब उठकर इसे पानी से साफ कर लें, इससे आपके होंठ गुलाबी नजर आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)