Skin Care Tips: चेहरे पर हो रहे हैं छोटे-छोटे काले निशान? अपनाएं ये तरीके, Shehnaaz Gill जैसी होगी ग्लोइंग स्किन
हर कोई बेदाग चेहरा चाहता है.लेकिन ज्यादातर लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं बहुत से लोगों के चेहरे पर मुंहासों के बाद छोटे-छोटे काले निशान रह जाते हैं जो आपकी खूबसूरती को फीका कर देते हैं.
अगर आपके चेहरे पर काले निशान हैं तो आप नींबू के रस का उपयोग कर सकते हैं.क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है जो चेहरे के काले दाग-धब्बों से छुटाकारा दिलाने का काम करते हैं.
सेब का सिरका भी काले निशानों से छुटाकार दिलाने में मदद कर सकता है. इसके लिए आप एक चम्मच सेब का सिरका लें इसमें एक चम्मच पुानी डाले और काले निशानों पर लगाएं और 5 मिनट बाद धो दें.
टमाटर सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी लाभदायक होता है. आप टमाटर को टोनर, फेस पैक और स्क्रब के रूप में उपयोग कर सकते हैं.
चेहरे के काले निशानों से छुटाकारा पाने में एलोवेरा आपकी मदद कर सकता है . इसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं.
पपीता बॉडी के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल आप फेस पैक के रूप में कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं