Skin Care Tips: रात में सोने से पहले लगाएं ये फेस पैक, kareena kapoor जैसी ग्लोइंग बनेगी स्किन
चेहरे की केयर करना बहुत जरूरी है.वहीं कई लोग दिन में तो अपनी स्किन की केयर करते हैं लेकिन रात को सोने से पहले स्किन पर किसी तरह का ध्यान नहीं देते हैं. इस कारण से स्किन कफी डल नजर आती है.
नारियल का तेल रात में लगाने से स्किन ग्लोइंग बनती है साथ ही चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होते हैं.
एलोवेरा जेल में नींबू मिलाकर लगाने के लिए दोनों को अच्छे मिला लें फिर इसको चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से स्किन ग्लोइंग बनेगी.
हल्दी और दूध का फेस पैक चेहरे पर लगाने के लिए हल्दी और दूध को मिला लें अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं ऐसा करने से चेहरे पर निखार आता है.
नींबू और शहद का फेस पैक बनाने के लिए नींबू के रस और शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें. अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
ये फेस पैक बनाने के लिए मलाई और गुलाब जल को कटोरी में लेकर दोनों को अच्छे से मिलाएं. अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं