Face wash for winter dry skin: सर्दियों में ड्राय स्किन की समस्या आम बात है जिसकी वजह से त्वचा बेजान और डल दिखने लगती है। ऐसे में त्वचा की देखभाल के लिए सही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना बेहद आवश्यक होता है। ऐसे में आज हम ड्राई स्किन के लिए कई होममेड फेसवॉश लेकर आए हैं। जिनको आजमाकर आप सर्दियों की खींची-खींची, रूखी और सफेद नजर आने वाली स्किन से छुटकारा पा सकते हैं। इसके साथ ही इससे आपको डीप नरिश और नेचुरली ग्लोइंग स्किन प्राप्त होती है, तो चलिए जानते हैं (face wash for winter dry skin) ड्राई स्किन के लिए कौन से फेसवॉश इस्तेमाल करें। 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्राई स्किन के लिए फेसवॉश (face wash for winter dry skin) 


हल्दी और कच्चा दूध


इसके लिए आप एक बाउल में कच्चा दूध और एक चुटकी हल्दी डालकर मिला लें। फिर आप इस मिक्चर को अपने चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में लगाएं और फिर चेहरे को धोकर साफ कर लें। इससे आपका फेस नेचुरल तरीके से साफ हो जाएगा। 


दही और शहद


इसके लिए आप एक बाउल में दही को लेकर अच्छी तरह से फेंट लें। फिर आप इसमें थोड़ा सा शहद डालकर मिला दें। फिर आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में लगा लें। इसके बाद आप इसको करीब 10-15 मिनट लगाकर धो लें।


ग्लिसरीन और ऑलिव ऑयल 


इसके लिए आप एक चम्मच ऑलिव ऑयल में आधा चम्मच ग्लिसरीन डालकर मिला लें। फिर आप इस मिक्चर को अपने चेहरे पर करीब दस मिनट तक लगाकर धो लें। इससे आपकी ड्राई स्किन बेहद कोमल हो जाएगी।