How to make jojoba oil lip balm: विंटर सीजन आते ही आपकी स्किन से नमी खत्म होने लगती है जिससे आपकी लिप्स फटने लगते हैं। ऐसे में लिप्स को हाइड्रेट बनाए रखना बेहद आवश्यक हो जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए जोजोबा ऑयल लिप बाम बनाने की विधि लेकर आए हैं। जोजोबा ऑयल में हाइड्रेटिंग एजेंट मौजूद होते हैं।

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसलिए इस लिप बाम के उपयोग से आपके होंठ डीप मॉइश्चराइज रहते हैं जिससे आपके होठों की सभी समस्याएं दूर रहती हैं। साथ ही इसके रोजाना नियमित इस्तेमाल से आपको सोफ्ट और पिंक लिप्स पाने में भी मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं जोजोबा ऑयल लिप बाम (How to make jojoba oil lip balm) बनाने की विधि-


जोजोबा ऑयल लिप बाम बनाने की आवश्यक सामग्री- 


जोजोबा ऑयल 3 बड़े चम्मच  
बीसवैक्स 1 बड़ा चम्मच 
विटामिन ई तेल 2 चम्मच 
पम्पकिन ऑयल 5-6 बूंद 
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल 3 बूंद 


जोजोबा ऑयल लिप बाम कैसे बनाएं? (How to make jojoba oil lip balm) 

जोजोबा ऑयल लिप बाम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक डबल बॉयलर बीसवैक्स को पिघला लें।
फिर आप इसमें पम्पकिन ऑयल, जोजोबा ऑयल, विटामिन ई ऑयल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालें।  
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
अब आपका जोजोबा ऑयल लिप बाम बनकर तैयार हो चुका है।
फिर आप तैयार लिप बाम को एक ट्यूब या छोटे लिप बाम कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें।
इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से सेट होने के लिए फ्रिज में रख दें।
फिर आप इसको दिन में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।