तेहरान: ईरान ने मंगलवार को एक उपग्रह का प्रक्षेपण किया जो कक्षा में नहीं पहुंच पाया. देश के सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी है. अमेरिका ने ईरान द्वारा उपग्रह प्रक्षेपित किए जाने की आलोचना की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईरान के दूरसंचार मंत्री मोहम्मद जवाद अजरी जहरोमी को सरकारी टेलीविजन ने यह कहते हुए उद्धृत किया कि आज सुबह बशीर उपग्रह वाहक से पेयम उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया. लेकिन उपग्रह आखिरी चरण में कक्षा में प्रवेश करने में नाकाम रहा.


आपको बता दें कि ईरान आमतौर पर 1979 की इस्लामी क्रांति की बरसी पर फरवरी में अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम की उपलब्धियों को प्रदर्शित करता है. इससे पहले ईरान ने पिछले दशक में कम जीवन-काल वाले कई उपग्रहों का प्रक्षेपण किया था. ईरान ने 2013 में एक बंदर भी अंतरिक्ष में भेजा था.