Most Powerful Army In World: दुनिया की सबसे ताकतवर सेना को लेकर हमेशा बहस होती रहती है. लेकिन आज आप जान लीजिए कि इस समय दुनिया की 10 सबसे खतरनाक और ताकतवर सेनाएं कौन सी हैं. असल में कुछ समय पहले ही ग्लोबल फायरपॉवर रैंकिंग की तरफ से करीब 60 फैक्टर के पैमाने पर दुनियाभर की 10 ताकतवर सेनाओं की शक्ति का आकलन किया गया है, जिसमें उनमें सैनिकों की संख्या से लेकर लॉजिस्टिक कैपिबिलिटी और फाइनेंसियल स्टेबिलिटी जैसे फैक्टर को जोड़ा गया है. इसके तहत सेनाओं को पावर इंडेक्स स्कोर जारी किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल फायरपॉवर रैंकिंग इंडेक्स के सहारे दुनिया की 10 ताकतवर सेनाओं का निर्धारण किया गया है.
उन्हें दुनिया में सबसे शक्तिशाली माना गया है.


1- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की सेना
2- रूसी फेडरल सेना
3- चीनी जनरल पीपुल्स लिबरेशन आर्मी
4- भारतीय सशस्त्र बल
5- ब्रिटिश आर्मेड फोर्सेज
6- दक्षिण कोरिया
7- पाकिस्तानी सशस्त्र बल
8- जापान की सेना
9- फ्रांस की सेना
10- इटली की सेना


- अमेरिका का पावर इंडेक्स 0.0712 है. इस देश के पास 92 डेस्ट्रॉयर,  11 एयरक्राफ्ट कैरियर, 13,300 एयरक्राफ्ट और 983 अटैक हेलीकॉफ्टर हैं.
- दुनिया में दूसरा सबसे शक्तिशाली देश रूस है, जिसका पावर इंडेक्स 0.0714 है. इस देश के पास दूसरी सबसे शक्तिशाली सेना है, जिसके पास 41,00 मिलिट्री एयरक्राफ्ट हैं.


- तीसरे स्थान पर चीन है. इस देश का पावर इंडेक्स 0.0722 है. इस देश के पास 761 मिलियन लोगों की मिलिट्री मैनपावर है. इसके साथ ही 50 वॉरशिप और 78 सबमरिन शामिल हैं.


- चौथे स्थान पर भारत है, जिसका पावर इंडेक्स 0.1025 है. भारत के पास 653 मिलियन लोगों की मैनपावर मौजूद है, जिसमें से 1.5 मिलियन एक्टिव सैनिक हैं.


- दुनिया में पांचवे स्थान पर यूनाइटेड किंगडम है, जिसका पावर इंडेक्स .1435 है.


- छठे स्थान पर दक्षिण कोरिया देश है, जिसका पावर इंडेक्स .1505 है. इस देश के पास 1,33,000 से अधिक वाहन और 739 हेलीकॉप्टर हैं, जिसमें 112 अटैक हेलीकॉप्टर हैं.


- पाकिस्तान का नंबर सात है. इस देश का पावर इंडेक्स 0.1694 है. पाकिस्तान के पास 37,00 टैंक, 14,00 मिलिट्री एयरक्राफ्ट, 9 सबमरिन और 6,54,000 जवान हैं.


- 8वें स्थान पर जापान है, जिसका पावर इंडेक्स 0.1711 है. यहां की सेना के पास 14,00 मिलिट्री एयरक्राफ्ट और 1,11,000 से अधिक वाहन शामिल हैं.


- दुनिया में सबसे शक्तिशाली देशों में फ्रांस 9वें स्थान पर है. इस देश का पावरइंडेक्स 0.1848 है. यहां की सेना में 468 हेलीकॉप्टर है, जिसमें 69 अटैकिंग हेलीकॉप्टर व 10 वॉरशिप हैं.


- इटली को 0.1973 का इंडेक्स स्कोर दिया गया है, जिसके साथ यह देश दुनिया में सबसे शक्तिशाली सेनाओं में 10वें स्थान पर है.