मेक्सिको सिटी: मेक्सिको (Mexico) के दक्षिण-पूर्वी प्रांत चियापास में रविवार को एक बस-कार भिड़ंत में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि चियापास प्रांत के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के अनुसार, रविवार सुबह ओकोजोकोआट्ला-आरियागा राजमार्ग पर एक कार एक बस से टकरा गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बस सीमावर्ती नगर तापाचुला से आ रही थी और उसमें एक परिवार सवार था जो छुट्टी मनाने पहाड़ी नगर सान क्रिस्टोबल डे लास कासास जा रहा था.


ये भी देखें:- 



(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)