काबुल : अफगानिस्तान में कई आत्मघाती धमाकों और हमलों में शनिवार (24 फरवरी) को कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सबसे बड़े हमले में तालिबानी आतंकवादी बीती रात पश्चिमी फराह प्रांत में सेना के ठिकाने में घुस गए और 18 सैनिकों को मार गिराया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीर ने कहा, ‘बीती रात आतंकवादियों के एक बड़े समूह ने फराह के बाला बुलुक जिले में सेना के शिविर पर हमला किया. दुर्भाग्य से हमने 18 सैनिकों को खो दिया और दो सैनिक घायल हुए हैं. हमने इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा है.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुलुक में सेना के अड्डे पर आतंकवादियों का हमला
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीर ने बताया, 'पिछली रात फराह के बाला बुलुक जिले में सेना के एक अड्डे पर आतंकवादियों ने हमला किया. हमले में हमने 18 सैनिक खो दिए. दो सैनिक घायल हुए हैं. हमने इलाके में और बल भेजे हैं.' तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.


काबुल के दूतावास क्षेत्र के पास भी हुआ आत्मघाती हमला
एक अन्य घटना में एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल के राजनयिक इलाके में आज (शनिवार, 24 फरवरी) सुबह धमाका कर खुद को उड़ा दिया. गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए.


मौत के आंकड़े में संशोधन करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सुबह करीब साढ़े आठ बजे, पैदल आए एक आत्मघाती हमलावर की पहचान चेक प्वॉइंट पर की गई. उसने अच्छे कपड़े और गले में टाई भी पहन रखी थी. उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया और तीन लोगों को मार गिराया जबकि पांच अन्य घायल हो गए.’’


अफगानिस्तान: काबुल में अमेरिकी दूतावास के नजदीक आत्मघाती हमला; 3 की मौत, 5 जख्मी


सुरक्षा से जुड़े एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि यह धमाका अफगान खुफिया एजेंसी नेशनल डाइरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) के परिसर के समीप हुआ. एनडीएस परिसर नाटो मुख्यालय तथा अमेरिकी दूतावास के निकट है. एक चश्मदीद ने तोलोन्यूज टीवी को बताया, ‘‘मैं पास से गुजर रहा था जब मैंने तेज धमाके की आवाज सुनी. मेरी कार के शीशे टूट गए. मैंने अपने पास सड़क पर कई घायलों को देखा.’’


काबुल में सैन्य अकादमी पर इस्लामिक स्टेट का हमला, अफगान सेना के 11 जवानों की मौत


अधिकारियों ने कहा कि अशांत दक्षिणी हेलमंड प्रांत में आज (शनिवार, 24 फरवरी) हुए दो अन्य हमलों में एक आत्मघाती कारबम हमलावरों ने धमाका कर दो सैनिकों को मार दिया जबकि इसमें एक दर्जन अन्य घायल हो गए. पहले मामले में आतंकवादियों ने नाद अली जिले में सेना के ठिकाने पर हमले के लिये हमवी गाड़ी का इस्तेमाल किया. प्रांतीय प्रवक्ता उमर जावाक ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने इसकी पहचान कर ली और एक रॉकेट के जरिये इसे बर्बाद कर दिया. हालांकि इस हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए. दूसरा आत्मघाती कार बम हमला प्रांतीय राजधानी लश्कर गाह में हुआ जिसमें सात लोग घायल हो गए.


(इनपुट एजेंसी से भी)