कभी धोती थी बर्तन... अब उसी होटल की मालकिन बनी, 19 साल की लड़की ने गाड़े सफलता के झंडे
Success Story: इस लड़की की सक्सेज स्टोरी लोग खूब पढ़ रहे हैं. वह अपने जीवन में आगे बढ़ रही है. उसकी कहानी दुनिया के सामने मेहनत और समर्पण की एक मिसाल भी बन चुकी है.
19 Year old Girk Buys Hotel: अमेरिका की एक 19 वर्षीय लड़की सामंथा की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. वह जिस होटल में कभी बर्तन धोती थी, अब उसी की मालिक बन गई है. ओहियो के एक छोटे से रेस्त्रां में पॉट वॉशर के रूप में काम करने वाली सामंथा ने धीरे-धीरे अपने मेहनत और संघर्ष से रेस्त्रां को खरीद लिया है. यह कहानी दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है.
कम उम्र में कामयाबी की मिसाल
असल में सामंथा सिर्फ 19 साल की है और इतनी कम उम्र में उसने अपनी लगन और मेहनत से एक होटल का मालिकाना हक हासिल किया है. खास बात है कि पहले वह उसी होटल में बर्तन धोती थी, फिर धीरे-धीरे कुक बन गई. उसका खाना लोगों को इतना पसंद आया कि उसने रेस्त्रां में अपनी एक पहचान बना ली. कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ वह इस काम को संभाल रही थी और अपने भविष्य के लिए योजना बना रही थी.
रेस्त्रां खरीदने का बड़ा फैसला
हुआ यह कि सामंथा को पता चला कि रेस्त्रां के मालिक इसे बेचना चाहते हैं. यह सुनकर उसने रेस्त्रां खरीदने का फैसला किया, लेकिन पैसे उसके पास नहीं थे. फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और अपने सपने को सच करने के लिए अपनी सारी बचत निकाली और दोस्तों व परिवार से उधार लिया. पीपुल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा ने एक साल पहले यह सब कर दिखाया है.
कड़ी मेहनत से हासिल किया सपना
सामंथा ने रेस्त्रां के मालिक से बात की और अपने खरीदने की इच्छा जताई. मालिक को उसकी सच्चाई और मेहनत भरी कहानी पसंद आई और उन्होंने उसे किस्तों में पैसे चुकाने की अनुमति दी. इस तरह सामंथा ने वह रेस्त्रां खरीद लिया, जहाँ वह कभी मजदूर की तरह काम करती थी. अब सामंथा उस रेस्त्रां की मालकिन है और अपनी मेहनत से उसे और ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना देख रही है. वह धीरे-धीरे पुराने मालिक का पैसा चुका रही है.