मेक्सिको: मेक्सिको की एक ब्यूटी क्वीन इस वक्त सुर्खियों में है. इस खूबसूरत हसीना को किडनैपिंग रैकेट से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मेक्सिको सिटी पुलिस ने भी मिस मेक्सिको कॉन्टेस्ट 2019 में हिस्सा ले चुकी लॉरा मॉजिका रोमेरो (Laura Mojica Romero) की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गौरतलब है कि अगर उन पर लगे सभी आरोप साबित हो जाते हैं तो 25 साल की इस मशहूर ब्यूटी क्वीन लॉरा रोमेरो को 50 साल कैद की सजा सुनाई जा सकती है. लॉरा रोमेरो को ह्यूटुको (Huatusco) शहर में हिरासत में लिया गया था. 


कई केस सुलझने की उम्मीद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लॉरा एक 8 सदस्यीय किडनैपिंग गिरोह से तालुक रखती हैं. वहीं सरकारी वकील ने भी कई आरोपों का जिक्र किया है. लॉरा के साथ दो महिलाओं और पांच पुरुष आरोपियों को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है. पहले उन्हें शक के बिनाह पर हिरासत में लिया गया था. आरोपों की पुष्टि होने के बाद लॉरा को गिरफ्तार कर लिया गया. 


ये भी देखें- कौन है Dananeer Mobeen जिसकी वजह से अब India में भी Pawri Ho Rahi Hai!


कौन हैं लॉरा रोमेरो?


लॉरा रोमेरे ने 2019 में एक इंटरव्यू में खुद का परिचय देते हुए कहा था कि एक खूबसूरत चेहरा होने के अलावा भी उनके पास बहुत कुछ है. लॉरा ने 2018 में Miss Oaxaca रीजनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब अपने नाम किया था. वहीं उन्होंने साल 2019 के Miss Mexico competition में भी हिस्सा लिया था. 



2019 में नया चलन!


ब्यूटी कॉन्टेस्ट  में अबतक आपने महिलाओं और लड़कियों को ही जीत हासिल करते देखा होगा. लेकिन मेक्सिको में 2019 के दौरान ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अनूठी शुरुआत देखने को मिली थी. उस दौरान वहां एक ट्रांसजेंडर सुंदरी को मिस मेक्सिको खिताब से नवाजा गया. रेड बाथिंग सूट के साथ परेड कॉन्टेस्ट की शाम परेड करती प्रतियोगियों ने मानवाधिकार और जलवायु परिवर्तन से जुड़े सवालों के जवाब दिए थे. तब इवान्ना कैजारेस को मिस ट्रांस ब्यूटी मेक्सिको 2019 चुना गया था. इसी तरह की एक अप्रत्याशिक हलचल के तहत ब्यूटी क्वीन लॉरा की गिरफ्तारी से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खलबली मच गई है.