जकार्ता: इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर मंगलवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. प्रशासन ने हालांकि सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप सुबह लगभग 7.18 बजे आया. उन्होंने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "इस भूकंप से समुद्र की शक्तिशाली लहरें उठने की संभावना नहीं है इसलिए हमने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं हो सका है भूकंप के प्रभाव का मूल्यांकन
भूकंप से अब तक सिर्फ नूसा दुआ में मामूली नुकसान हुए हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. अधिकारी ने कहा कि भूकंप से प्रभाव का मूल्यांकन किया जा रहा है.


भूकंप संभावित क्षेत्र 'पैसेफिक रिंग ऑफ फायर' में स्थित होने के कारण इंडोनेशिया में भूकंप अक्सर आते रहते हैं.


इनपुटः IANS