Emotional News: कहते हैं एक मां अपने बच्चों के लिए भगवान से भी बढ़कर होती है, कोई भी मुश्किल हो मां के होते हुए बच्चों पर आंच भी नहीं आती. इस बात को एक बार फिर साबित किया है बाल्टीमोर की एक 7 महीने की गर्भवती मां ने. जिसने अपने बच्चे को सलामत जन्म देने के लिए मौत को भी इंतजार करा दिया. दरअसल, महिला के पेट में गोली लगी थी, लेकिन उसने अपनी अंतिम सांस तक बच्चे को जिंदगी देने के लिए जंग लड़ी, इस काम में वह सफल भी रही. इस मां की कहानी सुनकर आप भी कहेंगे- मां तुझे सलाम. 


बहुत बेसब्री से था बच्चे का इंतजार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

38 वर्षीय एंजेल मॉर्गन हीथर स्मिथ वह महिला हैं जिसने गोली लगने के बाद भी बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद महिला की मौत हो गई. वहीं बच्चे के पिता का नाम यामेल मोंटेग है, वह भी इस हमले में मारे गए. बता दें एंजेल मॉगर्न हीथर और यामेल मोंटेग एक दूसरे से प्रेम करते थे, वे गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड थे. दोनों को बेसब्री से अपने इस आने वाले बच्चे का इंतजार था. दोनों की सोशल मीडिया वॉल पर प्रेग्नेंसी के दौरान की कई तस्वीरें नजर आ रही हैं. 


सड़क पर मारी गई गोली


डेलीमेल की खबर के अनुसार, गुरुवार रात की हुई हिंसा में शहर बाल्टीमोर में जब ये कपल सड़क किनारे खड़े थे तभी कुछ अज्ञात लोगों ने कार से आकर गोलियां चला दीं. दोनों पीड़ितों को जॉन्स हॉपकिन्स अस्पताल ले जाया गया, जहां पुरुष को तुरंत मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद महिला ने अपने 7 महीने के गर्भ में पल रहे बच्चे को जन्म दिया. पुलिस के मुताबिक उस बच्चे की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, क्योंकि उसकी डिलीवरी इमरजेंसी में हुई है, गोली लगने से वह बच्चा भी घायल है.


इसे भी पढ़ें: Returns of Goodness: स्टूडेंट की मदद करने का सालों बाद मिला फल! टीचर बनी करोड़पति



कई बार हो चुकी है गोलीबारी


पुलिस प्रवक्ता चकिया फेनॉय के अनुसार, इस महीने अब तक 13 हत्याएं और 27 गैर-घातक गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं. पुलिस ने 2022 में अब तक 125 हत्याओं की सूचना दी है, जबकि पिछले साल इसी समय 114 लोगों ने हत्या की थी. शहर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट ने कहा, 'काफी ईमानदार और स्पष्ट रूप से कहूं तो मैं वास्तव में यह नहीं बता सकता कि मामला क्या था. हमारे शहर में गर्भवती महिलाओं पर गोली चलाने वाले लोग नहीं हो सकते. 


LIVE TV