Nigeria 15,000 AIDS-related deaths annually: पिछले कुछ सालों में कई देशों में AIDS से जुड़ीं मौतें कम हुईं हैं. लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां हर साल 15 हजार लोगों की मौत हो रही है. जानें पूरा मामला.
Trending Photos
Nigeria AIDS deaths: नाइजीरिया में हर साल एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंसी सिंड्रोम (एड्स) से कम से कम 15,000 लोगों की मौत होती है. वहीं सरकार सबसे अधिक आबादी वाले इस अफ्रीकी देश में इस घातक बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास कर रही है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण एजेंसी (एनएसीए) के प्रमुख टेमिटोप इलोरी ने गुरुवार को दक्षिण-पश्चिमी राज्य ओगुन की राजधानी अबेकोटा में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को बताया कि इस साल अब तक मानव इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) के 22,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जो एड्स के शुरुआती चरण में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है.
140,000 बच्चे एचआईवी पीड़ित
इलोरी ने देश में व्यापकता दर में वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा, "0 से 14 वर्ष की आयु के लगभग 140,000 बच्चे एचआईवी के साथ जी रहे हैं." अधिकारी ने कहा कि नाइजीरिया को मां से बच्चे में इस बीमारी को रोकने में एक गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इस बीमारी के प्रसार पर लगाम लगाने में असफलता पर अफसोस जताया. उन्होंने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि अकेले 2023 में नाइजीरिया में 75,000 नए एचआईवी संक्रमण और एचआईवी/एड्स से संबंधित 45,000 मौतें हुईं.
एचआईवी और एड्स में क्या अंतर है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एचआईवी (ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस) एक वायरस है, जो CD4 या टी-सेल्स को टारगेट करता है, जो बीमारियों और इन्फेक्शन से लड़ने के लिए जरूरी है. अगर समय रहते इलाज न किया जाए, तो एचआईवी धीरे-धीरे इम्युनिटी को खत्म कर सकता है.
एड्स क्या है?
वहीं, HIV संक्रमण का सबसे लास्ट स्टेज AIDS (Acquired Immunodeficiency Syndrome) कहलाता है. यह एक गंभीर स्थिति में जिसमें हमारे शरीर में फाइटर सेल्स यानी WBC की संख्या बहुत कम हो जाती है और फिर इलाज करना काफी मुश्किल हो जाता है. आसान शब्दों में समझें तो एचआईवी आगे चलकर एड्स में बदल जाता है, जो एक ऐसी स्थिति जिसमें प्रतिरक्षा प्रणाली गंभीर रूप से कमजोर हो जाती है. जिससे इंसान की मौत भी हो सकती है.
एड्स के जानें लक्षण