99942 Apophis: सिर्फ 31000 किलोमीटर दूर... आज भयानक रफ्तार से धरती की ओर आ रहा `तबाही का देवता` एस्टेरॉयड
99942 Apophis Asteroid Earth Approach: 99942 अपोफिस नामक एक बड़ा एस्टेरॉयड जिसे `तबाही का देवता` भी कहा जाता है, पृथ्वी की ओर आ रहा है. NASA इस एस्टेरॉयड को लेकर बेहद सतर्क है.
Science News in Hindi: जिस एस्टेरॉयड के 2029 में पृथ्वी से टकराने की आशंकाएं जाहिर की जाती रहीं, वह 13 नवंबर 2024 को बेहद करीब से गुजरने वाला है. 99942 Apophis नाम के इस एस्टेरॉयड पर नासा की पैनी नजर है. इस एस्टेरॉयड का नाम 'तबाही का देवता' पर रखा गया है. वैज्ञानिकों के अनुसार, अपोफिस 13 नवंबर को धरती से सिर्फ 31,000 किलोमीटर दूर रहते हुए गुजरेगा.
99942 Apophis Asteroid: धरती से टकराया तो तबाही
NASA के मुताबिक, 99942 Apophis लगभग 450 मीटर लंबा और 170 मीटर चौड़ा एस्टेरॉयड है. यह न्यूयॉर्क की एंपायर स्टेट बिल्डिंग जितना बड़ा है. एस्टेरॉयड 99942 Apophis की औसत रफ्तार 30.98 किलोमीटर प्रति सेकंड (km/s) है. अगर यह पृथ्वी से टकराया तो ग्रह पर तबाही मच जाएगा. धरती पर वैसा विनाश होगा जो सैकड़ों परमाणु बमों के एक साथ फटने पर हो सकता है.
अपोफिस एस्टेरॉयड अगर पृथ्वी से टकराया तो ऐसी भयावह शॉकवेव पैदा होंगी जिससे इमारतें, जंगल नष्ट हो जाएंगे. अगर शॉकवेव्स समुद्र से टकराती हैं तो शायद भयंकर सुनामी आ सकती है. पृथ्वी ने अतीत में कई एस्टेरॉयड्स का सामना किया है, लेकिन अपोफिस के आकार का एस्टेरॉयड मानव इतिहास में सबसे विनाशकारी एस्टेरॉयड्स में से एक होगा.
यह भी पढ़ें: 2023 में धरती तक आया था एलियन जैसा सिग्नल, बाप-बेटी ने मिलकर डिकोड कर डाला मैसेज
99942 Apophis में इतनी दिलचस्पी क्यों?
अपोफिस एस्टेरॉयड को 2004 में खोजा गया था. यह एक 'नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट' या NEO है, ऐसे पिंड जो धरती की कक्षा के करीब से गुजरते हैं. अधिकतर NEOs से कोई खतरा नहीं होता. छोटे एस्टेरॉयड धरती के वायुमंडल में जलकर भस्म हो जाते हैं. लेकिन अपोफिस जैसे बड़े एस्टेरॉयड वायुमंडल को चीरते हुए सतह तक पहुंच सकते हैं.
हालांकि, अभी वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 99942 अपोफिस कम से कम अगली सदी तक पृथ्वी से नहीं टकराएगा.