Alien Signal Decoded: मई 2023 में अंतरिक्ष से धरती पर एक 'एलियन' सिग्नल रिसीव किया गया था. एक पिता और उसकी बेटी ने मिलकर उस सिग्नल में छिपे मैसेज को डिकोड कर लिया है.
Trending Photos
Science News: करीब डेढ़ साल पहले, यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के स्पेसक्राफ्ट ExoMars Trace Gas Orbiter ने एक सिग्नल भेजा. मंगल ग्रह का चक्कर लगा रहे इस अंतरिक्ष यान के सिग्नल में एक 'एलियन' जैसा संदेश छिपा था. मई 2023 में धरती की तीन ऑब्जर्वेटरीज ने उस सिग्नल को पकड़ा और इंटरनेट पर जारी कर दिया. विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले दुनियाभर के लोगों से कहा कि वे इस सिग्नल को डिकोड करने की कोशिश करें. केन चैफिन और बेटी केली ने लगभग सालभर की मेहनत के बाद सिग्नल को डिकोड कर लिया है. लेकिन इस मैसेज का मतलब क्या है, प्रोजेक्ट डिजाइनर्स ने उसका खुलासा नहीं किया.
ESA ने 22 अक्टूबर को सिग्नल डिकोड कर लिए जाने की घोषणा की. एजेंसी ने कहा कि केन और केली ने जून में ही जवाब से पर्दा उठा दिया था. CNN से बातचीत में केन ने कहा कि उन्हें और उनकी बेटी को ऐसा करने में सैकड़ों घंटे खपाने पड़े. कई विचारों के साथ प्रयोग करते हुए उन्होंने कंप्यूटर पर मैथेमेटिकल सिमुलेशंस रन किए.
क्या है वह 'एलियन' जैसा मैसेज?
ESA स्पेसक्राफ्ट द्वारा भेजे गए सिग्नल में काले बैकग्राउंड पर सफेद पिक्सेल के क्लस्टर्स उभरते मालूम होते हैं. विजुअलाइज्ड मैसेज में पांच कॉन्फिगरेशन हैं जो अमीनो एसिड को दिखाते हैं. अमीनो एसिड, जीवन के निर्माण खंड हैं. यह मैसेज स्थिर नहीं है, बल्कि गतिशील है और केवल एक सेकंड के दसवें हिस्से के लिए व्यवस्था को दिखाता है.
यह भी पढ़ें: सूरज भी शरमा जाए ब्रह्मांड में रोज होते हैं ऐसे धमाके, पर इतनी ऊर्जा आती कहां से है?
प्रोजेक्ट डिजाइनर्स ने पुष्टि की है कि अमीनो एसिड ही इच्छित संदेश हैं, लेकिन वे व्याख्या को खुला छोड़ रहे हैं. अब दुनियाभर के सिटिजन साइंटिस्ट्स इस रहस्यमय ब्रह्मांडीय पहेली के पीछे के अर्थ को समझने की कोशिश कर रहे हैं.