Allergy: सेक्स के बाद लड़की का बुरा हाल, प्राइवेट पार्ट में होने लगी भयंकर खुजली, पहुंची अस्पताल; वजह कर देगी हैरान
Sex Allergy: ब्रिटेन में 20 साल की लड़की के साथ अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस मामले ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया. लड़की को सेक्स के बाद अचानक भयंकर खुजली होने लगी.
Sex Allergy: ब्रिटेन में 20 साल की लड़की के साथ अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस मामले ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया. लड़की को सेक्स के बाद अचानक भयंकर खुजली होने लगी. सूजन और सांस लेने में तकलीफ इतनी बढ़ी की उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. वह गंभीर एलर्जी की समस्या जूझ रही थी. जांच हुई तो पता चला कि एलर्जी की वजह महिला के पार्टनर द्वारा खाए गए ब्राजील नट्स थे.
सेक्स के तुरंत बाद बिगड़ी तबीयत
युवती ने अपने पार्टनर के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे. कुछ ही देर बाद उसे वजाइना और वल्वा में खुजली और सूजन महसूस हुई. उसके शरीर पर लाल चकत्ते (हाइव्स) उभर आए. उसे सांस लेने में भी परेशानी होने लगी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टरों ने किया एलर्जी का पता
अस्पताल में डॉक्टरों ने लड़की को 10 मिलीग्राम सेटिरीजिन नामक एंटीहिस्टामिन मेडिसीन दी. यह एलर्जी और हाइव्स के इलाज में मरीज को दी जाती है. महिला पहले से ही जानती थी कि उसे ब्राजील नट्स से गंभीर एलर्जी है. हालांकि, इस बार एलर्जी का कारण स्पष्ट नहीं था. क्योंकि उसका पार्टनर सेक्स से पहले नहाया था. अपने दांत व नाखून अच्छी तरह साफ कर चुका था.
जांच में खुला राज
युवती की मेडिकल हिस्ट्री को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने संभावना जताई कि उसके पार्टनर के सीमेन (वीर्य) के जरिए ब्राजील नट्स के एलर्जी प्रोटीन उसके शरीर में पहुंचे. इस बात की पुष्टि के लिए डॉक्टरों ने महिला पर स्किन प्रिक टेस्ट किया. डॉक्टरों ने युवती के पार्टनर के दो सीमेन सैंपल लिए. पहला तब जब उसने नट्स नहीं खाए थे और दूसरा तब जब उसने ब्राजील नट्स खाने के 2.5 घंटे बाद सैंपल दिया. दूसरे सैंपल से महिला की स्किन पर 7 मिलीमीटर की सूजन हुई. जिससे यह साबित हो गया कि ब्राजील नट्स के एलर्जी प्रोटीन ही जिम्मेदार थे.
इलाज और सावधानियां
सेटिरीजिन दवा लेने के 45 मिनट के भीतर महिला की हालत में सुधार होने लगा. हालांकि, अगले दिन उसे थकान महसूस हुई.. लेकिन अन्य कोई गंभीर लक्षण नहीं उभरे. डॉक्टरों ने महिला को सलाह दी कि वह हमेशा एंटीहिस्टामिन और एपिनेफ्रिन पेन (एपिपेन) अपने पास रखें. साथ ही भविष्य में यह सुनिश्चित करे कि उसका पार्टनर ब्राजील नट्स खाने के बाद उसके साथ यौन संबंध न बनाए.