टोरंटो: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जारी जंग को मजबूती देते हुए कनाडा (Canada) ने जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. खास बात है कि इस वैक्सीन की दो के बजाय सिर्फ एक डोज ही वायरस से बचाने के लिए काफी है.


अबतक 4 वैक्सीन को दी मंजूरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए कनाडा हेल्थ रेगूलेटर ने अभी तक 4 कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है. चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ. सुप्रिया शर्मा ने बताया कि इसमें फाइजर (Pfizer), मॉडर्ना (Moderna) और एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की कोरोना वैक्सीन के नाम शामिल हैं. कनाडा ऐसा पहला देश है जिसने अभी तक चार अलग-अलग वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी है.


ये भी पढ़ें:- कुछ घंटे बाद इमरान खान होंगे Out? पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में खुद दिया संकेत


प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किया ट्वीट


गौरतलब है कि कई अन्य देशों की तरह कनाडा में भी वैक्सीन का लोकल उत्पादन नहीं होने के चलते उसे तत्काल टीके की कमी का सामना करना पड़ा. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट करते हुए कहा, 'यह चौथा टीका है, जिसे कनाडा के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने सुरक्षित पाया है. पहले ही लाखों डोज तैयार हैं और हम वायरस से निपटने में एक कदम दूर हैं.'


LIVE TV