Income Tax In America: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आयकर हटाकर इसे टैरिफ में बदलने की बात की है. यानी अमेरिका में इनकम टैक्स सिस्टम खत्म हो सकता है. इसको लेकर ट्रंप ने सोमवार 27 जनवरी 2025 को फ्लोरिडा के डोरल में आयोजित 2025 'रिपब्लिकन इश्यूज कॉन्फ्रेंस' में अपना एजेंडा पेश किया. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना था कि विदेशी नागरिकों पर टैक्स और टैरिफ लगाकर अमेरिका वापस समृद्धि की ओर बढ़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-  ट्रंप के इस फैसले से नाराज हुईं सिंगर, फूट-फूटकर कैमरे के आगे रोया दुखड़ा, ट्रोलिंग के बाद डिलीट किया वीडियो


इनकम टैक्स हटाएगा अमेरिका 
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के लिए यह वापस उसी सिस्टम की ओर जाने का समय है, जिसने अमेरिका को अमीर और शक्तिशाली बनाया था. ट्रंप ने कहा,' अमेरिका जल्द ही बहुत अमीर बनने वाला है. साल 1913 से पहले अमेरिका में कोई टैक्स नहीं था और टैरिफ सिस्टम ने हमें अतीत में बेहद समृद्ध बनाया.' अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि साल 1870-1913 के बीच टैरिफ सिस्टम के जरिए अमेरिका ने बेहद अमीरी देखी. 


विदेशियों की बढ़ेगी आफत 
ट्रंप ने विदेशी नागरिकों पर टैरिफ को लेकर कहा,' हमें विदेशी देशों पर टैरिफ और टैक्स लगाकर अपने नागरिकों को समृद्ध करना चाहिए.' उन्होंने कहा कि अमेरिका को विदेशी प्रो़डक्ट्स पर शुल्क लगाकर अपनी आर्थिक स्थिति और मजबूत करनी होगी. ट्रंप के इस फैसले को लेकर कई अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इससे इंफ्लेश्नरी प्रेशर बढ़ सकता है और ब्याज दरें भी बढ़ सकती हैं. साथ ही इससे घरेलू सामानों की कीमत भी बढ़ सकती है. यहां तक की कई लोगों की नौकरियां भी जा सकती है. 


ये भी पढ़ें- कैलाश मानसरोवर के लिए कितनी चुकानी होगी रकम? कौन से दस्तावेज लगेंगे? A से Z तक पूरी जानकारी


 


ट्रंप को मिला बेनेट का समर्थन 
बता दें कि अरबपति निवेशक स्कॉट बेसेंट को ट्रंप सरकार में वित्त मंत्री बनाया गया है. स्कॉट बेसेंट को टैक्स में कटौती करने और घाटे को रोकने की जिम्नेदारी मिली है. स्कॉट ने भी अमेरिका में टैक्स सिस्टम को खत्म करने की बात कही है. अमेरिका में फेडरल इनकम टैक्स रेट 10 प्रतिशत-37 प्रतिशत के बीच है.