American Woman Pregnant twice in Month: दुनिया में अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं, जिनको सुनकर लोग भौचक्के रह जाते हैं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका (America) में देखने को मिला. यहां एक 30 साल की महिला अपनी प्रेग्नेंसी के बीच दोबारा से प्रेग्नेंट हो गई. खुशी की बात यह है कि उसने स्वस्थ जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है.


पहले 3 बार गर्भापात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, महिला का नाम कारा विनहोल्ड है. वह उस समय गर्भवती हो गई, जब वह पहले से ही गर्भवती थी. विनहोल्ड को इससे पहले 3 गर्भापात (Abortion) हो चुके थे. पिछले साल फरवरी में विनहोल्ड प्रेग्नेंट हुई थीं. एक महीने बाद, खुशी दोगुनी हो गई, क्योंकि वह फिर से गर्भवती थी.


सुपरफेटेशन कंडीशन में होता है ऐसा


इस अनूठे मेडिकल कंडीशन को सुपरफेटेशन (superfetation) कहा जाता है. इसमें, मौजूदा गर्भावस्था के दौरान गर्भावस्था (Pregnancy) होती है. हेल्थलाइन के अनुसार, यह पहले वाले के कुछ ही दिनों या हफ्तों में हो सकता है. अंत में, उसके दो बच्चे हुए, जिनमें 6 मिनट का अंतर था.


अलग समय पर एग हुए फर्टिलाइज


कारा का कहना है कि उन्होंने डॉक्टर से पूछा क्या हुआ? क्या चल रहा है? डॉक्टर ने कहा कि संभावना है कि दो बार एग रिलीज हुए और दोनों अलग-अलग समय के अंतराल पर फर्टिलाइज (Egg Fertilize) हुए. विनहोल्ड ने कहा कि मैं 100% मानती हूं कि मेरी गर्भावस्था के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह एक चमत्कार था.


ये भी पढ़ेंः World Most Expensive House: दुनिया के सबसे महंगे घर में रहने का है सपना, किराया सुनकर रह जाएंगे दंग



प्रेग्नेंट होने से डर रही थी कारा


विनहोल्ड का पहले से एक बेटा है, जो 2018 में पैदा हुआ था. कपल ने दोबारा से फैमिली बढ़ाने का जब फैसला किया तो उन्हें तीन बार गर्भपात का सामना करना पड़ा. आखिरी गर्भापात में तो विनहोल्ड की जान भी जाने वाली थी, ऐसे में वह दोबारा प्रेग्नेंट होने से डर रही थीं.
LIVE TV