US Elections 2024: कमला हैरिस की रैली में इजरायल विरोधी प्रदर्शनकारियों की नारेबाजी, उपराष्ट्रपति ने लगाई फटकार
Kamala Harris News: प्रदर्शनकारियों ने हैरिस के भाषण के बीच नारेबाजी की लेकिन उपराष्ट्रपति ने अपना भाषण नहीं रोका. बल्कि उन्हें फटकार लगाकर चुप करा दिया.
Gaza War: डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की मिशिगन में आयोजित एक चुनावी सभा खासी हंगामेदार रही. इस दौरान उनके और इजरायल विरोधी कार्यकर्ताओं की भिडंत देखने को मिली.
प्रदर्शनकारियों ने हैरिस के भाषण के बीच नारेबाजी की लेकिन उपराष्ट्रपति ने अपना भाषण नहीं रोका. बल्कि उन्हें फटकार लगाकर चुप करा दिया.
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक प्रदर्शनकारियों का समूह नारा लगा रहा था, 'कमला, कमला, तुम छिप नहीं सकती, हम नरसंहार साथ नहीं हैं.' हालांकि कमला ने अपना भाषण जारी रखा और कहा, 'मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि मैं लोकतंत्र में विश्वास करती हूं और हर किसी की आवाज मायने रखती है, मैं अब बोल रही हूं.'
इसके बाद भी जब प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी जारी रखी तो हैरिस और अधिक आक्रामक हो गईं. उन्होंने कहा, 'अगर आप चाहते हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प जीतें, तो ऐसा करें. अन्यथा, मैं बोल रही हूं.'
फॉक्स न्यूज के मुताबिक प्रदर्शनकारियों को अंततः वहां से हटा दिया गया, लेकिन इससे पहले हैरिस समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच तनावपूर्ण टकराव हुआ और वे एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे.
गाजा नीति को लेकर बाइडेन की होती रही है आलोचना
गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध में इजरायल को राष्ट्रपति बाइडेन का समर्थन प्रशासन के लिए एक कमजोर पक्ष रहा है. इसके लेकर बाइडेन सरकार की आलोचना होती रही है.
मिशिगन में गाजा युद्ध विशेष रूप से एक बड़ा मुद्दा है. इस स्टेट में अरब-अमेरिकी आबादी अधिक है. राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के सदस्य के रूप में हैरिस द्वारा युद्ध से तबाह गाजा में नागरिकों की मदद के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने के कारण आलोचनाओं के घरे में रही हैं.
द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, डेमोक्रेट्स के एक वर्ग ने चिंता व्यक्त की है कि गाजा युद्ध से निपटने के लिए बाइडेन प्रशासन के तरीके से उन्हें 5 नवंबर के चुनाव में वोटों का नुकसान हो सकता है. मिशिगन, जिसके पास 15 इलेक्टोरल वोट हैं, 2020 के चुनाव में बिडेन द्वारा जीता गया था.
हैरिस का नजरिया बाइडेन से अलग
बाइडेन की तरह, हैरिस भी इजरायल के लिए मजबूत समर्थन जताती रही है. लेकिन वह इस बात पर भी दे रही हैं यह भी मायने रखता है कि यहूदी राष्ट्र हमास के खिलाफ अपनी सैन्य प्रतिक्रिया कैसे करता है.
पिछले दिनों इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद हैरिस ने कहा, ‘इजराइल को अपना बचाव करने का अधिकार है और वह ऐसा किस तरीके से करता है, यह मायने रखता है. पिछले नौ महीनों में गाजा में जो कुछ हुआ है वह विनाशकारी है.’
हैरिस ने कहा, ‘कई मामलों में दूसरी, तीसरी या चौथी बार विस्थापित होने के बाद सुरक्षा के लिए भाग रहे हताश, भूखे लोगों और मृत बच्चों की तस्वीरें हैं. हम इन त्रासदियों के सामने आंखें नहीं मूंद सकते. मैं चुप नहीं रहूंगी.’इस दौरान हैरिस ने द्वि-राष्ट्र समाधान की आवश्यकता पर भी जोर दिया.