Submerged temple of nabataeans in Italay: इटली के पुरातत्वविदों को साउथ इटली के पॉज्जुओली पोर्ट के नजदीक पानी के नीचे डूबे एक अति प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं. इस मंदिर के अवशेषों को देखकर हर कोई दंग है. इस मंदिर के हिस्सों की पड़ताल के दौरान ये पता चला है कि यहां मिली चीजें और मंदिर के अवशेष नबातियन सभ्यता से जुड़े मंदिर के हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहाड़ों के देवता का मंदिर


'हेरिटेज डेली' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक नबातियन देवता दसहरा को समर्पित है. नबातियन सभ्यता में दसहरा को पहाड़ों का देवता भी कहा जाता था. मंदिर के अवशेषों के साथ खोजकर्ताओं को दो प्राचीन रोमन मार्बल की खूबसूरत वेदियां भी मिली हैं. रोमन काल के दौरान, नबातियन साम्राज्य रोम का एक सहयोगी था जिसने कभी यूफ्रेट्स से लाल सागर तक फैले एक क्षेत्र पर शासन किया था. गौरतलब है कि नबातियन, रोमन साम्राज्य का मित्र साम्राज्य था. रोमन काल में नबातियन साम्राज्य फरात नदी से लाल सागर तक फैला था. जहां के लोग इस देवता की पूजा करते थे.


'भारत की तरह प्रकति की पूजा'


जिस तरह भारत की पुण्य भूमि में प्रकति की पूजा होती है. यहां गाय से लेकर पेड़ पौधौं और पहाड़ों तक की पूजा युगों-युगों से होती चली आ रही है. भारत में तो पहाड़ का संबंध भगवान शंकर की ससुराल से जुड़ा है. माता पार्वती यानी भगवान शिव की पत्नी पर्वतराज हिमवान की बेटी हैं. द्वापर युग में तो स्वयं भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाकर अपने भक्तों की रक्षा की थी. जिस तरह आज भी लोग उस पर्वत को बड़ी आस्था से देखते हैं. उसी तरह नबातियन लोग पहाड़ों के देवता की पूजा करते होंगे.


कैसे जलमग्न हुआ मंदिर


उस दौर में पॉज़्ज़ुओली को पुतिओली के नाम से जाना जाता था. ये जगह कैम्पानिया से निर्यात किए जाने वाले सामानों का मुख्य केंद्र थी. नबातियों ने इसी पुतिओली में अपना बेस बनाते हुए अपने संरक्षक देवता को समर्पित एक मंदिर का निर्माण कराया था. ये इलाका एक सक्रिय ज्वालामुखीय क्षेत्र के नजदीक था, माना जाता है जिसकी गतिविधि की वजह से पुतिओली का एक हिस्सा जलमग्न हो गया था.


सांस्कृतिक मंत्री ने जताई खुशी


नई खोज के बाद मंदिर से जुड़ी और जानकारी जुटाई जा रही है. जो इटली के इस प्राचीन शहर की मिट्टी में दफ्न इतिहास की कुछ और परतें खोल सकती है. इटली के सांस्कृतिक मंत्री ने इस खोज पर खुशी जताते हुए कहा, 'प्राचीन पॉज्जुओली से एक और खजाना मिला है, जो यहां के सांस्कृतिक, धार्मिक और कमर्शियल महत्व को दर्शाता है.'


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|