Elon Musk: 'कामयाबी के लिए 4 साल की डिग्री की जरूरत नहीं', मस्क ने फॉर्मल एजुकेशन पर फिर उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow12482396

Elon Musk: 'कामयाबी के लिए 4 साल की डिग्री की जरूरत नहीं', मस्क ने फॉर्मल एजुकेशन पर फिर उठाए सवाल

Elon Musk on Formal Education: अरबपति कारोबारी एलन मस्क का कहना है कि कामयाबी के लिए 4 साल की डिग्री की कोई जरूरत नहीं है. कोई भी व्यक्ति अपने टैलंट से इसे हासिल कर सकता है. उन्होंने कामयाबी पाने के लिए टिप्स भी बताए हैं. 

Elon Musk: 'कामयाबी के लिए 4 साल की डिग्री की जरूरत नहीं', मस्क ने फॉर्मल एजुकेशन पर फिर उठाए सवाल

Elon Musk Views on Formal Education: अमेरिका के अरबपति कारोबारी और टेस्ला- एक्स कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने कहा कि जिंदगी में तरक्की के लिए फॉर्मल एजुकेशन की खास जरूरत नहीं है. इसके लिए अपने पेशे के संबंध में अच्छी जानकारी होना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि दुनिया में करियर के लिहाज से कॉलेज एजुकेशन को कुछ ज्यादा ही अहमियत दी गई है, जबकि इसकी जरूरत नहीं है. मस्क ने कहा कि कामयाब व्यक्ति बनने के लिए 4 साल की डिग्री की विशेष जरूरत नहीं है. फॉर्मल एजुकेशन पर एलन मस्क के विचारों का यह वीडियो वायरल हो गया है. 

'उपयोगी स्किल सीखे बिना 4 साल खराब कर देते हैं'

एलन मस्क बीते गुरुवार को फिलाडेल्फिया में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'बहुत से लोग बिना कोई उपयोगी और व्यवहारिक स्किल सीखे कॉलेज में 4 साल खराब कर देते हैं. जब वे पास आउट होते हैं तो उनके पास ऐसी कोई स्किल नहीं होती, जिससे वे आगे चलकर करियर बना सकें. दूसरे शब्दों में कहूं तो मुझे लगता है कि कॉलेज की शिक्षा का महत्व कुछ हद तक बढ़ गया है, जबकि इसका इतना फायदा नहीं है.' 

मस्क ने कहा, 'जिंदगी में करियर को सही आकार देने में कुछ शैक्षणिक डिग्रियों की तुलना में इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर और बढ़ई जैसी व्यावहारिक कामकाज की ज्यादा अहम भूमिका होती है. सही कहूं तो मुझे लगता है कि सफलता के लिए किसी भी काम का व्यावहारिक कौशल बहुत जरूरी है.' 

'मैं हाथ से काम करने वालों का करता हूं सम्मान'

कारोबारी ने आगे कहा, 'मैं उन लोगों का बहुत सम्मान करता हूं जो अपने हाथों से काम करते हैं. हमें इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर और बढ़ई की जरूरत है. उनका काम राजनीति विज्ञान की पढ़ाई करने वालों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.' पारंपरिक शिक्षा का विरोध करते हुए मस्क ने कहा, उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें यह विचार नहीं रखना चाहिए कि सफल होने के लिए आपको चार साल की कॉलेज डिग्री की आवश्यकता है. यह सच नहीं है.'

कॉलेज मूल रूप से मनोरंजन के लिए- एलन मस्क

बताते चलें कि मस्क ने पहली बार पारंपरिक शिक्षा का विरोध नहीं किया है. उन्होंने 2019 में भी कहा था कि उनकी टेस्ला कंपनी में काम करने के लिए कॉलेज की डिग्री की आवश्यकता नहीं है. एक अन्य कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, 'कॉलेज जाने पर स्टूडेंट्स को सामाजिक अनुभव हासिल होता है लेकिन यह ज्ञान हासिल करने का एकमात्र तरीका नहीं है. मुझे लगता है कि कॉलेज मूल रूप से मनोरंजन के लिए हैं और यह साबित करने के लिए हैं कि आप अपना काम कर सकते हैं. लेकिन वे सीखने के लिए नहीं हैं.' मजे की बात ये है कि औपचारिक शिक्षा पर बार- बार उंगली उठाने वाले एलन मस्क खुद भौतिकी और अर्थशास्त्र में डिग्री होल्डर हैं. 

Trending news