किगाली: उत्तरी रवांडा में शुक्रवार रात सशस्त्र हमलावरों ने आठ लोगों की हत्या कर दी. स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पीड़ित उत्तरी रवांडा के किनिजी सेक्टर में मुसांजे जिले के निवासी थे, जो कि विरुंगा नेशनल पार्क से सटा हुआ है, जहां लुप्तप्राय पहाड़ी गोरिल्ला रहते हैं. 'द न्यूज टाइम्स' के मुताबिक, हमले में 18 लोग घायल हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ितों ने अंग्रेजी दैनिक को बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब 9.30 बजे के आसपास हुई और सिविलियन कपड़े पहने हमलावरों के पास बंदूकें और चाकू थे.


लाइव टीवी देखें-:


एक निवासी ने कहा कि सेना और पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप किया और हमलावरों को करारा जवाब दिया, अन्यथा हताहतों की संख्या और ज्यादा होती.