नियम तोड़ा तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगेगा 2 अरब रुपए का जुर्माना, ऑस्ट्रेलिया में कानून पेश
Australia social media ban: ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए संसद में बिल पेश कर दिया है. कानून तोड़ने पर प्लेटफॉर्मस को भारी जुर्माना देना पड़ेगा.
Australian Parliament: ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री ने संसद में एक ऐसा कानून पेश किया है, जिसके तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा. संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने कहा कि आजकल ऑनलाइन सुरक्षा अभिभावकों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. इसके चलते ऐसे सख्त कदम उठाना जरूरी है. बीते कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया की सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही थी.
यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल
लगेगा 2 अरब रुपए का जुर्माना
संचार मंत्री ने कहा है, ''अगर टिकटॉक, फेसबुक, स्नैपचैट, रेडिट, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंच बच्चों को इन सोशल मीडिया मंचों पर अकाउंट बनाने से रोकने में विफल रहते हैं, तो इन (सोशल मीडिया मंचों) पर 5 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 2 अरब रुपए) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: कितनी घातक हैं स्टॉर्म शैडो मिसाइलें? यूक्रेन ने पहली बार रूस पर दागीं तो मच गया तहलका
पैरेंटिंग में सबसे बड़ी चुनौती
रोलैंड ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के बहुत से युवाओं के लिए सोशल मीडिया हानिकारक साबित हो सकता है. लगभग दो-तिहाई, 14 से 17 साल के ऑस्ट्रेलियाई बच्चों ने बेहद हानिकारक सामग्री ऑनलाइन देखी है. जिसमें मादक पदार्थ का सेवन, आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ हिंसक सामग्री शामिल है. वहीं एक चौथाई बच्चों ने असुरक्षित खानपान आदतों को बढ़ावा देने वाली सामग्री देखी है.'' उन्होंने कहा कि सरकारी शोध में पाया गया कि 95 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई अभिभावक ऑनलाइन सुरक्षा को अपने पालन-पोषण की सबसे कठिन चुनौतियों में से एक मानते हैं.
यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने
नवंबर की शुरुआत में ही एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी ने कहा कि सोशल मीडिया हमारे बच्चों को बहुत नुकसान पहुंचा रहा है. इस नुकसान से बचने के लिए जरूरी है कि इस पर समय रहते रोक लगा दिया जाए. इसलिए 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने का कानून इस साल संसद में पेश किया जाएगा. (एपी)