ढाका: आम आदमी को स्नैचर अक्सर चूना लगाते रहते हैं. कभी चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) तो कभी फोन स्नैचिंग (Phone Snatching) की वारदात सामने आती रहती हैं लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई स्नैचर तमाम लाव लश्कर लेकर चलने वाले मंत्री से भी फोन छीन ले गया. पढ़ने में ये भले अजीब लगे लेकिन पढ़ोसी देश बांग्लादेश में ऐसा ही हुआ. एक कैबिनेट मंत्री से चलती कार में बदमाश उनका फोन छीन ले गया.


कैबिनेट मिनिस्टर हुए शिकार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांग्लादेश में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री का फोन चलती कार में एक बदमाश ने झपट लिया. बांग्लादेश के योजना मंत्री एम ए मन्नान (MA Mannan) ने बताया कि उनकी कार का शीशा खुला हुआ था और वह फोन पर कुछ देख रहे थे तभी एक बदमाश उनके हाथ से उनका फोन छीन कर भाग गया. 
कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री ने सोमवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में ये जानकारी दी.


सिक्योरिटी के हाथ न आया बदमाश


योजना मंत्री एम ए मन्नान ने कहा, 'जब तक मैं समझता कि क्या हो रहा है, उतने में बदमाश ने मेरे हाथ से फोन छीना और भाग गया. चूंकि उस समय मैं फोन देखने में लगा हुआ था, मुझे यह समझने में कुछ सेकेंड लगे कि क्या हुआ है.' मन्नान ने कहा कि गाड़ी की आगे वाली सीट पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड ने बदामश का पीछा किया लेकिन वह भाग गया.


यह भी पढ़ें: बाइक से गिराकर चाकू से गोदा फिर सिर में मारी गोली, मर्डर की वारदात CCTV में कैद


स्नैचिंग का हॉटस्पॉट है इलाका


ढाका पुलिस ने कहा कि वह बदमाश को पकड़ने और फोन को बरामद करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं. घटना रविवार को तब हुई जब मंत्री अपने ऑफिस से घर जाने के लिए रवाना हुए थे और बिजॉय सरणी इलाके में ट्रैफिक में फंस गए थे जिसे झपटमारी का हॉटस्पॉट माना जाता है.


LIVE TV