शेख हसीना के लिए बढ़ती जा रहीं मुश्किलें, अब दुश्मन भी हुए एकजुट, क्या प्रत्यर्पण...?
Bangladesh Latest News: निर्वासन झेल रहीं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. अब तो उनके राजनीतिक दुश्मन भी उनके खिलाफ एकजुट होने लगे हैं.
Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में राजनीतिक संकट जारी है. हाल ही में अंतरिक सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने कहा था कि वे भारत से शेख हसीना को वापस देने की मांग करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री बीते कई महीनों से कथित तौर पर भारत में रह रही हैं और उनके प्रत्यर्पण की मांग ने शेख हसीना और उनके समर्थकों की चिंता लाजिमी तौर पर बढ़ाई होगी. इस मामले के तुरंत बाद शेख हसीना के लिए एक और परेशानी वाली खबर आई है. हाल ही में उनके राजनीतिक दुश्मनों को सार्वजनिक तौर पर एकसाथ देखा गया है.
यहां भी पढ़ें: नेतन्याहू के अरेस्ट वॉरेंट पर बंटे देश, अमेरिका नाराज, ट्रूडो ने कहा कनाडा आए तो करेंगे गिरफ्तार
खालिदा जिया और यूनुस नजर आए साथ
बांग्लादेश में गुरुवार को आर्म्ड फोर्स डे पर हुए खास कार्यक्रम में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के साथ मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भी मौजूद रहीं. 6 सालों बाद खालिदा जिया सार्वजनिक तौर पर नजर आईं हैं और वह भी सीधे अंतरिम सरकार के मुखिया के साथ.
यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल
जाहिर है बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद उनके दुश्मन एकजुट हो रहे हैं. खलीदा जिया उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रही हैं. वहीं तख्तापटल के बाद यूनुस ने कुर्सी संभाली है. इस कार्यक्रम में खालिदा जिया और मोहम्मद यूनुस अगल-बगल की कुर्सियों पर बैठे नजर आए.
यह भी पढ़ें: भारत की सेना में केवल भारतीय ही नहीं होते, जानें किन दर्जन भर देशों के लोग बन सकते हैं सैनिक
12 साल बाद आईं आर्मी के एनुअल फंक्शन में
बांग्लादेश के ढाका कैंटोनमेंट में सेनाकुंजा में आर्म्ड फोर्स डे के सालाना आयोजन में खालिदा जिया ने 12 साल बाद शिरकत की है. इसलिए उनकी इस इवेंट में मौजूदगी बहुत खास मानी जा रही है. वे इस कार्यक्रम में अपनी बहू शर्मिला रहमान और बीएनपी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य जाहिद हुसैन के साथ पहुंची थीं.
यूनुस ने की तारीफ
कार्यक्रम स्थल पर एक ओर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ वकार उज्जमां, नेवी चीफ एडमिरल मोहम्मद नजमुल हसन और वायुसेना के एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान ने उनका स्वागत किया. वहीं दूसरी ओर मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने खालिदा जिया की तारीफों के पुल बांधें. उन्होंने कहा, ‘हम विशेष तौर पर भाग्यशाली और गौरवान्वित हैं कि 3 बार की प्रधानमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी और शहीद राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी बेगम खालिदा जिया हमारे बीच मौजूद हैं.’
बता दें कि जून में बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन अचानक हिंसक हो गया. बाद में 5 अगस्त को जब हिंसक भीड़ राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ रही थी कि तभी अचानक शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया था.