Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के सफाए के लिए कहां से आ रहा ऑर्डर और पैसा, टूलकिट पार्ट 2 में हुआ खुलासा
Bangladeshi toolkit Part 2: जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami), हिफ़ाजत-ए-इस्लाम (Hefazat-e-Islam Bangladesh) के साथ मिलकर साजिश रच रहा है. हिन्दुओं को ख़त्म करने का प्लान जमात ए इस्लामी बना रहा है. हिंदुओं के नरसंहार की खूनी साजिश चीन में रची जा रही है.
Bangladeshi tool kit against Hindus: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ चरमपंथी-कट्टरपंथियों की खूनी टूलकिट का ZEE न्यूज ने खुलासा किया था तो वहां के जेहादी बौखलाते हुए लाल हो गए और वहां जी न्यूज को ही बैन करने की मांग करने लगे. लेकिन आज हम कट्टरपंथियों की खूनी टूलकिट का पार्ट 2 दिखाएंगे. कट्टरपंथियों की खूनी टूल किट के खुलासे के बाद आइए हम बताएंगे कि ये खूनी टूल किट कहां और कैसे तैयार की जा रही है? आपको बताते चलें कि हिंदुओं पर अत्याचार की ये पूरी सीरीज है जो स्टेप बाय स्टेप और पूरी तरह से सोंच समझकर साजिश के तहत बनाई गई है.
'जमात-ए-इस्लामी' की साजिश
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अटैक से लेकर धर्म परिवर्तन के मामलों का सामने आना मंदिरों में तोड़फोड़ से लेकर हिंदुओं का कत्लेआम मचाने तक सब कुछ वेल स्क्रिप्टेड और प्लांटेड है.
जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami), हिफ़ाजत-ए-इस्लाम (Hefazat-e-Islam Bangladesh) के साथ मिलकर साजिश रच रहा है.
हिन्दुओं को ख़त्म करने का प्लान जमात ए इस्लामी बना रहा है.
हिंदुओं के नरसंहार की खूनी साजिश चीन में रची जा रही है.
जमात-ए-इस्लामी,हिफाजत-ए-इस्लाम के बड़े नेता बीजिंग में हैं.
कट्टरपंथियों का 14 सदस्यीय दल 28 नवंबर को बीजिंग पहुंचा.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के निमंत्रण पर कट्टरपंथी नेता बीजिंग पहुंचे.
इस महीने बांग्लादेश के नेताओं की ये दूसरी चीन यात्रा है.
बांग्लादेश के कट्टरपंथियों को चीन सम्मान दे रहा है.
हिन्दुओ के खिलाफ एजेंडे को चीन का सपोर्ट है.
चीन के साथ बैठक में जमात-ए-इस्लामी के अलावा कई इस्लामिक दल शामिल.
खलीफा मूवमेंट, खलीफा काउंसिल, इस्लामिक ऑर्डर पार्टी भी शामिल.
अभी हिंदुओं का उत्पीड़न थमने के आसार नहीं
बांग्लादेश की मीडिया के मुताबिक बांग्लादेश के इतिहास में ये पहला मौका है जब, जमात या किसी कट्टरपंथी और इस्लामी पार्टी के नेताओं को सीधे सीपीसी आलाकमान यानी शी जिनपिंग की हरी झंडी के बाद चीन का आधिकारिक न्योता मिला है. बांग्लादेशी डेलिगेशन अभी तक चीन की खातिरदारी का लुत्फ उठा रहा है. लगातार 6 दिन से जमात अपने प्लान पर चीन में बैठकर काम कर रहा है. और बांग्लादेश में हिन्दुओं के नरसंहार की खूनी साजिश रच रहा है. वहीं से जैसा ऑर्डर आता है, हिंदुओं का वैसे ही नुकसान पहुंचाया जाता है. जरा सी शय पर दंगाई हिंदुओं को काटने लगते हैं और उनके इलाकों में आग लगाने के साथ-साथ तोड़फोड़ करने लगते हैं.